menu-icon
India Daily

एक लाख का इनामी आसिफ टिड्डा और 50 हजार का दीनू एनकाउंटर में ढेर

दोनों पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे और पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों ने फायरिंग की, जिसके जवाब में वे मारे गए.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
One lakh bounty Asif Tidda killed in Moradabad encounter
Courtesy: social media

मुरादाबाद में सोमवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो वांछित अपराधियों का अंत हो गया. मारे गए अपराधियों में मेरठ निवासी एक लाख का इनामी आसिफ उर्फ टिड्डा और उसका साथी 50 हजार का इनामी दीनू शामिल था. पुलिस को इन दोनों की लंबे समय से तलाश थी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की, जिसके दौरान दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश मौके पर ढेर हो गए.

सूचना मिलते ही पुलिस ने की घेराबंदी

पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी आसिफ टिड्डा अपने साथी दीनू के साथ मुरादाबाद इलाके में देखे गए हैं. तुरंत कई थानों की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया. जब पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में दम तोड़ दिया.

एक लाख का इनामी था आसिफ उर्फ टिड्डा

पुलिस के अनुसार, आसिफ उर्फ टिड्डा मेरठ का रहने वाला था और उस पर हत्या, लूट और गैंगस्टर एक्ट के कई मामले दर्ज थे. मुरादाबाद पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. वह कई महीनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सक्रिय था.

दीनू पर था 50 हजार का इनाम

आसिफ के साथ मारा गया उसका साथी दीनू भी कम नहीं था. उस पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. दीनू लंबे समय से फरार था और दोनों मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

मुठभेड़ में पुलिस टीम सुरक्षित, हथियार बरामद

मुठभेड़ में पुलिस टीम के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. मौके से एक पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद की गई है. अधिकारियों ने बताया कि मारे गए अपराधियों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

एसएसपी ने टीम को दी बधाई, जांच जारी

मुरादाबाद के एसएसपी ने एनकाउंटर करने वाली टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने की दिशा में बड़ी सफलता है. पुलिस अब दोनों के आपराधिक नेटवर्क और सहयोगियों की भी जांच कर रही है ताकि गैंग को पूरी तरह खत्म किया जा सके.