menu-icon
India Daily

नोएडा में स्कूल से लापता हुए चार छात्र सकुशल बरामद

नोएडा, 17 जनवरी (भाषा) नोएडा के थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र में स्थित बाल इंटर कॉलेज से लापता हुए 11वीं कक्षा के चार छात्रों को पुलिस ने शुक्रवार शाम को सकुशल बरामद कर लिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Four Missing Students Found
Courtesy: Social Media

नोएडा, 17 जनवरी (भाषा) नोएडा के थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र में स्थित बाल इंटर कॉलेज से लापता हुए 11वीं कक्षा के चार छात्रों को पुलिस ने शुक्रवार शाम को सकुशल बरामद कर लिया.

पुलिस उपयुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि छात्र 15 जनवरी को सुबह सात बजे से स्कूल के छात्रावास से लापता हो गए थे और इस संबंध में स्कूल प्रबंधन की शिकायत के आधार पर थाने में मामला दर्ज किया गया था.

उन्होंने बताया कि छात्रों को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस की छह टीमों का गठन किया गया था.

अवस्थी ने बताया कि नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से चारों छात्रों को सकुशल बरामद कर लिया गया.

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान चार में से दो छात्रों ने बताया कि वे कुछ विषय में फेल हो गए थे और डर की वजह से यह बात अपने घर वालों को नहीं बता पा रहे थे.

पुलिस को पता चला कि बरामद चारों छात्र आपस में दोस्त है, इसलिए सभी साथ गए थे. 

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है) 

सम्बंधित खबर