UP Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के भैदानी क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, आरोपी राजेंद्र गुप्ता (45) ने अपने घर में सो रहे परिवार के सदस्यों – पत्नी नीतू गुप्ता (43), बेटे नवनेन्द्र (25), शुभेंद्र (15) और बेटी गौरांगी (16) – को गोली मार दी. गोली मारने के बाद वह फरार हो गया है. अब पुलिस को उसकी लाश मिली है.
पत्नी और 3 बच्चों को मौत के घाट उतारने के बाद राजेंद्र गुप्ता घर छोड़कर भाग गया था. पुलिस को राजेंद्र की डेड बॉडी शहर के रोहनिया इलाके में मिली. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उसने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली.
परिवार के किरायेदारों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद, वाराणसी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. राजेंद्र गुप्ता की मां ने पुलिस को बताया कि दंपत्ति के बीच किसी मुद्दे को लेकर विवाद चल रहा था. वाराणसी के पुलिस उपायुक्त गौरव बंसवाल ने कहा, "हमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या की सूचना मिली. मामले की जांच में पारिवारिक विवाद, काले जादू और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं."
बंसवाल ने आरोपी की मौत के बारे में पूछे जाने पर कहा, "राजेंद्र गुप्ता का शव भी वाराणसी से बरामद किया गया है और यह पता लगाने के लिए एक अलग जांच की जा रही है कि उसकी हत्या की गई या उसने आत्महत्या की."
पुलिस उपायुक्त ने आगे बताया कि राजेंद्र गुप्ता, जो 1997 से एक हत्या के मामले में अभियुक्त था और बेल पर बाहर आया था, उसकी भी लाश मिलने के बाद एक अलग जांच जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसकी मृत्यु हत्या थी या आत्महत्या.