कंबल बांटते समय बेकाबू कार ने 6 लोगों को कुचला, गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी में की तोड़फोड़
यूपी के मिर्जापुर से भीषण हादसे की खबर आ रही है. यूपी के मिर्जापुर में कंबल आवंटन के समय एक सड़क दुर्घटना हो गई. एक तेज रफ्तार कार ने बड़ी ही बेरहमी से छह लोगों को कुचल दिया.
मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर से भीषण हादसे की खबर आ रही है. जिसने सबको हिलाकर रख दिया है. दरअसल यूपी के मिर्जापुर में कंबल आवंटन के समय एक सड़क दुर्घटना हो गई. एक तेज रफ्तार कार ने बड़ी ही बेरहमी से छह लोगों को कुचल दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
आनन फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना से लोगो में आक्रोश है. लोगो का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने गुस्से में आकर पुलिस चौकी में ही तोड़फोड़ मचा दी.
नया साल बना काल
जहां एक ओर पूरी दुनिया में जश्न में खोई है वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों के लिए ये साल काल बनकर आया है. दरअसल मिली जानकारी के अनुसार साल 2026 के पहले दिन अदलहाट शेरवा मार्ग पर कंबल वितरण का आयोजन किया गया था, जहां पर कई ग्रामीण पहुंच थे. इस दौरान ही दोपहर लगभग ढाई बजे एक तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई और उसने सड़क किनारे खड़े छह मासूमों को कुचल डाला.
कार के नीचे फंसा व्यक्ति
जब बेकाबू कार ने लोगों को रौदा तब एक व्यक्ति कार के नीचे फंस गया. कार में फंसे होने के कारण युवक करीब 4 किलो मीटर तक घसीट गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मरने वाला व्यक्ति चकिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बता दें युवक अपने किसी काम से वहां गया था. मृतक के घर में घटना की जानकारी मिलते ही मातम छा गया. वहीं अन्य घायलों को बिना देरी किए तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज कराया जा रहा है.
पुलिस चौकी में तोड़फोड़
हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने घटना के दौरान मौजूद लोगो ने कार सवार को दौड़ाकर पीटना शुरु कर दिया. इससे भी गांव वालो का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह पुलिस स्टेशन पहुंचे और उन्होंने वहां हंगामा शुरु कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस स्टेशन में भी तहलका मचाते वहां तोड़फोड़ मचा दी.