menu-icon
India Daily

मेरठ में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', बाइक पर आया औरंगजेब और सद्दाम पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल

मेरठ में रविवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. तीन गोलियां चलने के बावजूद युवक बच गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर ली गई है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
cctv
Courtesy: web

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक बार फिर गुंडागर्दी का खौफनाक चेहरा सामने आया है. 31 अगस्त की शाम करीब 5:24 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग कर सनसनी फैला दी. निशाने पर था सद्दाम नाम का युवक, जिस पर लगातार तीन गोलियां चलाई गईं. हालांकि उसकी किस्मत अच्छी रही और वह सुरक्षित बच गया.

इस मामले ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की याद दिला दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने स्थानीय लोगों के बीच दहशत फैला दी है.

पुरानी रंजिस से जुड़ा हुआ है मामला

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हमले के पीछे पुरानी कहासुनी और रंजिश की कहानी जुड़ी है. आरोपी में से एक की पहचान औरंगजेब के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले औरंगजेब और सद्दाम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो अब जानलेवा हमले में बदल गया. पुलिस का मानना है कि इसी रंजिश के चलते बदमाशों ने योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया.

सीसीटीवी फुटेज बना अहम सबूत

वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सबूत जुटाने शुरू किए. पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे बाइक सवार आरोपी सीधे पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी.

फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उनकी तलाश तेज कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं.

पुलिस की कार्रवाई और लोगों की चिंता

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे इलाके में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मेरठ पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इस बीच स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. लोग कह रहे हैं कि आए दिन होने वाली इस तरह की घटनाएं कानून-व्यवस्था की पोल खोल रही हैं. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा.