आकाश आनंद को लेकर मायावती ने अब क्या कह दिया, क्या पार्टी में वापसी के बाद नहीं मिल रही 'फुल इज्जत'!
BSP चीफ मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चार सिलसिलेवार पोस्ट में मायावती ने आकाश आनंद का समर्थन करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से उनका हौसला बढ़ाने की अपील की है.
Mayawati on nephew Akash Anand: बहुजन समाज पार्टी (BSP) चीफ और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चार सिलसिलेवार पोस्ट में मायावती ने आकाश आनंद का समर्थन करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से उनका हौसला बढ़ाने की अपील की है.
बसपा चीफ मायावती ने एक्स पर लिखा कि, 'पार्टी से निकाले गए लोगों को समय-समय पर माफ़ी और सुधार के बाद वापस भी लिया जाता रहा है. मायावती ने स्पष्ट किया कि यह परंपरा बसपा की स्थापना के समय से चली आ रही है, और अन्य राजनीतिक दलों में भी ऐसा होता है.
आकाश आनंद के खिलाफ गलत प्रचार
बसपा प्रमुख ने आकाश आनंद के मामले में कुछ स्वार्थी और अवसरवादी तत्वों पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, "आकाश आनन्द के मामले में ख़ासकर बहुजन समाज के कुछ स्वार्थी व बिकाऊ लोग, जिन्होंने पार्टी के वोटों को बांटने व कमज़ोर करने के लिए अपनी अनेकों पार्टी व संगठन आदि बनाये हुये हैं, वे इस बात का मीडिया में आए दिन काफी ग़लत प्रचार करते रहते हैं." मायावती ने ऐसे लोगों को पार्टी के लिए खतरा बताया और कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने को कहा है.
कार्यकर्ताओं से सम्मान और समर्थन की अपील
मायावती ने कार्यकर्ताओं से आकाश आनंद का हौसला बढ़ाने का आह्वान किया ताकि वह पार्टी के कार्यों में पूरे उत्साह से जुट सकें. उन्होंने लिखा, "ऐसे अवसरवादी व स्वार्थी तत्वों से पार्टी के लोग सतर्क रहें। इसके साथ ही आकाश आनन्द का अब हौंसला भी बढाएं ताकि वह पार्टी के कार्याें में पूरे जी-जान से जुट जाएं" साथ ही, उन्होंने पार्टी में वापस लिए गए अन्य लोगों को भी पूरा आदर-सम्मान देने की बात कही, जो पार्टी हित में है.