menu-icon
India Daily

संभल जा रहे मौलाना तौकीर रजा हिरासत में लिए गए, हिंसा में मारे गए उपद्रवियों को दिया था शहीद का दर्जा

जुम्मे की नमाज के दिन संभल जा रहे मौलाना तौकीर रजा को बरेली में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. रजा आज संभल में मृतक लोगों के परिजनों से मिलने वाले थे. उन्होंने संभल हिंसा में मारे गए उपद्रवियों को शहीद का दर्जा दिया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Maulana Tauqir Raza Khan

जुम्मे की नमाज के दिन संभल जा रहे मौलाना तौकीर रजा को बरेली में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. रजा आज संभल में मृतक लोगों के परिजनों से मिलने वाले थे.  पुलिस ने उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया है ताकि उन्हें संभल पहुंचने से शहर में कोई उपद्रव न हो.

मृतकों को दिया शहीद का दर्जा

इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने संभल हिंसा में मारे गए उपद्रवियों को शहीद का दर्जा दिया है. तौकीर रजा के संभल जाने के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन से लेकर खुफिया विभाग तक को अलर्ट मोड पर रखा गया था.

गुरुवार को तौकीर रजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि संभल में जो पांच लोगों की मौत हुई, उसके लिए मैं उस जज को जिम्मेदार मानता हूं जिसने ये गैर कानूनी फैसला सुनाया.  वो लोग पुलिस की गोली से मरे हैं. वो मरे नहीं बल्कि उनकी हत्या की गई है. उनकी हत्या इसलिए की गई ताकि पूरे देश का माहौल बिगाड़ा जा सके.

पीएम मोदी, आरएसएस जिम्मेदार
उन्होंने कहा था कि संभल में हिंसा के पीछे पीएम मोदी, आरएसएस और पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है. संभल में जानबूझकर मुसलमानों को मारा गया. उन्होंने कहा कि सिर्फ संभल की महिलाओं और बच्चों को ही क्यों मार रहे हो क्यों जेल भेज रहे हो पूरे देश के मुसलमान आतंकवादी हैं, देशद्रोही हैं. इन सभी को जेल में होना चाहिए.

हिंदुओं को दरगाहों में नजर आ रहे भगवान
मौलान ने आगे कहा कि हिंदुओं के जितने मंदिर हैं क्या वहां भगवान उनकी नहीं सुन रहे हैं, इसलिए उन्हें हमारी दरगाहों,मजारों और मस्जिदों में भगवान दिख रहे हैं.