UP Man Shoots Wife: गोरखपुर में दिनदहाड़े खून! पति ने पत्नी को बाजार में गोलियों से किया छलनी, जानें पूरा मामला
UP Man Shoots Wife: गोरखपुर के शाहपुर इलाके में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. पति ने भरे बाजार में अपनी पत्नी को गोलियों से भून डाला है. संपत्ति विवाद और पुराने झगड़ों से तंग आकर आरोपी ने यह कदम उठाया. पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
UP Man Shoots Wife: गोरखपुर के शाहपुर इलाके में बुधवार रात एक सनसनीखेज घटना हुई, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है. भरे बाजार में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई है. घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब 8 बजे जेल रोड पर एक फोटो स्टूडियो के बाहर हुई. मृतका की पहचान ममता उर्फ मुक्ति चौहान के रूप में हुई है. वह अपनी तस्वीर खिंचवाने आई थी. जैसे ही वह स्टूडियो से बाहर निकली, आरोपी पति विश्वकर्मा चौहान वहां पहुंच गया. दोनों के बीच बहस शुरू हुई और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया और गुस्से में पिस्तौल से ममता पर दो गोलियां दाग दीं.
पति ने भरे बाजार में पत्नी को मारी गोली
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, एक गोली उसकी छाती में और दूसरी हाथ में लगी. गोली लगते ही ममता जमीन पर गिर पड़ी. वहां मौजूद लोग तुरंत उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस जांच में सामने आया है कि विश्वकर्मा और ममता की शादी को 15 साल हो चुके थे. दोनों के बीच पिछले दस सालों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. डेढ़ साल पहले वे अलग हो गए थे. ममता अपनी 13 साल की बेटी के साथ गीता वाटिका के पास किराए के मकान में रहती थी और बैंक रोड स्थित एक निजी कंपनी में काम करती थी. वहीं, आरोपी पति लगातार ममता को लेकर असंतोष जताता था. घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी लगभग 25 मिनट तक घटनास्थल पर खड़ा रहा और बार-बार कहता रहा, 'मैं उससे बहुत परेशान था.'
शुरू हुईं पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शाहपुर थाने के एसएचओ ने बताया, 'आरोपी विश्वकर्मा चौहान को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपराध स्वीकार कर लिया है. फिलहाल जांच जारी है और उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ाया जाएगा.'
इस वारदात ने पूरे गोरखपुर शहर को दहशत में डाल दिया है. भरे बाजार में हुई इस निर्मम हत्या ने न केवल लोगों को चौंका दिया, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं. स्थानीय लोग इसे घरेलू हिंसा और पारिवारिक विवाद का खतरनाक परिणाम बता रहे हैं.
और पढ़ें
- Petrol Diesel Price: आज कितनी बढ़ी-घटी पेट्रोल और डीजल की कीमतें? जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट
- पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए NDA ने किया बिहार बंद का ऐलान, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद
- Gold and Silver Rate: सोना-चांदी के दाम में जबरदस्त उछाल! इन शहरों में बदले भाव, जानें क्या है लेटेस्ट गोल्ड-सिल्वर रेट