Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-सात में सोमवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के मंडप में सफाई कर्मचारियों को नमस्ते योजना के तहत पीपीई किट और आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए.
इस आयोजन में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री बी एल वर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
Union Minister of State for Social Justice & Empowerment, B.L. Verma, distributed PPE kits and Ayushman cards to sanitation workers under the National Action for Mechanized Sanitation Ecosystem (NAMASTE) scheme at Mahakumbh 2025#Mahakumbh #MahaKumbh2025 #PrayagrajMahakumbh2025 pic.twitter.com/ZnHx2ZB7rb
— PIB India (@PIB_India) February 17, 2025
'नमस्ते योजना' सफाई कर्मचारियों के लिए सुरक्षा
राज्यमंत्री बी एल वर्मा ने इस कार्यक्रम में जानकारी दी कि नमस्ते योजना के तहत सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई करने वाले कुल 65,060 कर्मचारियों का प्रोफाइल तैयार किया जा चुका है. इनमें से 32,734 कर्मचारियों को पीपीई किट प्रदान की गई और 15,153 कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड भी दिया गया. उन्होंने यह भी बताया कि योजना का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करना और उनकी कार्य स्थितियों को बेहतर बनाना है.
During this program, sanitation workers working under Namami Gange were awarded appreciation certificates, senior citizens were provided with assistive devices, and waste pickers were given utility kits.#Mahakumbh #MahaKumbh2025 #PrayagrajMahakumbh2025 pic.twitter.com/Z85c82Suf2
— PIB India (@PIB_India) February 17, 2025
नमामि गंगे और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायता
इस कार्यक्रम में उन सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए, जो नमामि गंगे योजना के तहत काम कर रहे थे. इसके अलावा, कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण भी प्रदान किए गए, ताकि उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार हो सके. मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 11,420 सफाई कर्मियों की प्रोफाइल तैयार की गई है, जिनमें से 3,339 कर्मचारियों को पीपीई किट दी गई है.
प्रशिक्षण और सुरक्षा उपाय
केंद्रीय मंत्रालय द्वारा सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे सीवर सफाई के दौरान जान का जोखिम उठाए बिना काम कर सकें. इस योजना का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को सुरक्षित और स्वास्थ्यपूर्ण कार्य वातावरण प्रदान करना है.