menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: पीला, सफेद, नीला...महाकुंभ में इन लोगों को मिलेंगे अलग रंग के ई-पास; जानें कैसे होगा यूज

Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होने वाले महा कुम्भ में करोड़ों भक्तों के आने की उम्मीद है, लेकिन अधूरी जानकारी से उनकी यात्रा में दिक्कत हो सकती है. इस भीड़-भाड़ को देखते हुए यूपी सरकार ने महा कुम्भ में जाने वाले लोगों के लिए नई सुविधाएं जारी की हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mahakumbh 2025 E-Pass
Courtesy: Pinterest

Mahakumbh 2025 E-Pass: महाकुंभ हर 12 साल में एक बार होता है. यह एक खास और महत्वपूर्ण अवसर माना जाता है.  इस बार लाखों भक्तों का आगमन प्रयागराज में होने की संभावना है. इतनी बड़ी संख्या में भक्तों का एक जगह पहुंचना आसान नहीं है, इसलिए भक्तों की सुविधा के लिए कई नियम लागू किए गए हैं. यूपी सरकार ने इस बार ई-पास की सुविधा शुरू की है, जो भक्तों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी.

इस बार महाकुंभ में बड़ी संख्या में भक्त आने की उम्मीद है. ई-पास सिस्टम की मदद से भक्तों की संख्या को कंट्रोल किया जा सकता है और भीड़ को कम किया जा सकेगा. साथ ही, इस पास के जरिए यात्रियों का डाटा भी रिकॉर्ड किया जाएगा, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद दी जा सकेगी और किसी भी दुर्घटना से बचाव किया जा सकेगा.

किसे मिलेगा ई-पास की सुविधा?

ई-पास की सुविधा खास तौर पर VIP, मीडिया, पुलिस और आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों को दी जाएगी. इस सुविधा से ट्रैफिक और भीड़ को कंट्रोल किया जा सकेगा और मेला क्षेत्र में वाहनों को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी, ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके.

किसे मिलेगा कौन सा रंग का ई-पास?

  • सफेद ई-पास: यह पास हाई कोर्ट, वीआईपी, विदेशी दूतावासों और एनआरआई के लिए जारी किया गया है, ताकि इन्हें महाकुंभ में कोई परेशानी न हो.
  • केसरिया ई-पास: यह पास अखाड़ों और धार्मिक संस्थाओं के लोगों के लिए है.
  • पीला ई-पास: यह पास विक्रेताओं, फूड कोर्ट्स और दूध बूथ्स जैसी सुविधाओं के लिए रिजर्व है.
  • आसमानी ई-पास: यह पास मीडिया के लिए जारी किया गया है.
  • नीला ई-पास: यह पास पुलिस बल के लिए है.
  • लाल ई-पास: यह पास आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं के लिए है.

महाकुंभ 2025 के लिए अन्य सुविधाएं

महाकुंभ में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए सरकार ने तंबू तैयार किए हैं. आप इन तंबुओं को भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. आप इन ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.