Mahakumbh 2025: आज, 14 जनवरी 2025 को पूरे भारत देश में धूमधाम से मकर संक्रांति को मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति हिंदू पर्व सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश का प्रतीक है. वहीं, प्रयागराज में भी महाकुंभ का आगमन भी हो चुका है. ऐसे में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भक्तों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. कहा जाता है कि सभी श्रद्धालु पवित्र जल में स्नान कर अपने पापों से मुक्ति की कामना करते हैं.
आज, मंगलवार को लाखों श्रद्धालु ने त्रिवेणी संगम में पवित्र जल में डुबकी लगाई. इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. मुंबई से आईं श्रद्धालु अलका डडवाल ने बताया, 'यहां देशभर के लोग आए हैं, जो हमारी एकता में विविधता को दर्शाता है. मैं मकर संक्रांति पर यहां आकर बेहद खुश हूं.' सभी श्रद्धालु सरकार द्वारा की गई व्यवस्था की भी प्रशंसा करते हुए नजर आए थे. श्रद्धालुओं का कहना है कि सरकार ने शानदार इंतजाम किए हैं और पुलिस भी काफी मदद कर रहे हैं. एक श्रद्धालु ने योगी सरकार को धन्यवाद भी किया है.
एक अन्य श्रद्धालु ने मेले में स्वच्छता और बेहतर प्रबंधन की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'इतनी भारी भीड़ के बावजूद प्रशासन ने स्वच्छता बनाए रखी है और किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही.इसके लिए प्रशासन को धन्यवाद.'
#WATCH | Prayagraj | Devotees take holy dip at Triveni Sangam as #makarsankranti2025 marks the first Amrit Snan of #MahaKumbh2025 which began with a record gathering of over 1.5 cr devotees, yesterday pic.twitter.com/0sdCefKT06
— ANI (@ANI) January 13, 2025
महानिर्वाणी पंचायती अखाड़ा और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा ने अपने अमृत स्नान की शुरुआत की. जूना पीठ के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने बताया, 'पहले शैव अखाड़े स्नान करेंगे, फिर वैष्णव अखाड़े और अंत में बाकी. सबसे पहले सात शैव अखाड़ों के सन्यासी स्नान करेंगे.'
महाकुंभ 2025, जिसे पूर्ण कुंभ कहा जाता है, 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. इसके मुख्य स्नान की तारीखें हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महाकुंभ को सफल और सुविधाजनक बनाने के लिए खास इंतजाम किए हैं. पुलिस, सफाई कर्मी, और प्रशासन की टीम मिलकर श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं. महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए यह आयोजन आध्यात्मिकता, भक्ति और भारतीय संस्कृति का अनोखा संगम बनकर उभरा है.