menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: त्रिवेणी संगम में भक्तों ने लगाई पवित्र डुबकी, योगी सरकार को किया धन्यवाद; देखें वीडियो

Mahakumbh 2025 Video: 14 जनवरी 2025 को भारतभर में मकर संक्रांति धूमधाम से मनाई जा रही है. प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. श्रद्धालु सरकार की व्यवस्था और पुलिस सहायता की सराहना करते हुए खुशी व्यक्त कर रहे हैं, इसे एकता और विविधता का प्रतीक मानते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mahakumbh 2025
Courtesy: Pinterest

Mahakumbh 2025: आज, 14 जनवरी 2025 को पूरे भारत देश में धूमधाम से मकर संक्रांति को मनाया जा रहा है.  मकर संक्रांति हिंदू पर्व सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश का प्रतीक है. वहीं,  प्रयागराज में भी महाकुंभ का आगमन भी हो चुका है. ऐसे में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भक्तों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. कहा जाता है कि सभी श्रद्धालु पवित्र जल में स्नान कर अपने पापों से मुक्ति की कामना करते हैं.

आज, मंगलवार को  लाखों श्रद्धालु ने त्रिवेणी संगम में पवित्र जल में डुबकी लगाई. इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. मुंबई से आईं श्रद्धालु अलका डडवाल ने बताया, 'यहां देशभर के लोग आए हैं, जो हमारी एकता में विविधता को दर्शाता है. मैं मकर संक्रांति पर यहां आकर बेहद खुश हूं.' सभी श्रद्धालु सरकार द्वारा की गई व्यवस्था की भी प्रशंसा करते हुए नजर आए थे. श्रद्धालुओं का कहना है कि सरकार ने शानदार इंतजाम किए हैं और पुलिस भी काफी मदद कर रहे हैं. एक श्रद्धालु ने योगी सरकार को धन्यवाद भी किया है.

स्वच्छता और प्रबंधन की तारीफ

एक अन्य श्रद्धालु ने मेले में स्वच्छता और बेहतर प्रबंधन की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'इतनी भारी भीड़ के बावजूद प्रशासन ने स्वच्छता बनाए रखी है और किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही.इसके लिए प्रशासन को धन्यवाद.'

अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू

महानिर्वाणी पंचायती अखाड़ा और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा ने अपने अमृत स्नान की शुरुआत की. जूना पीठ के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने बताया, 'पहले शैव अखाड़े स्नान करेंगे, फिर वैष्णव अखाड़े और अंत में बाकी. सबसे पहले सात शैव अखाड़ों के सन्यासी स्नान करेंगे.'  

महाकुंभ 2025 की मुख्य स्नान तिथियां

महाकुंभ 2025, जिसे पूर्ण कुंभ कहा जाता है, 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. इसके मुख्य स्नान की तारीखें हैं.

  • 14 जनवरी: मकर संक्रांति (पहला शाही स्नान)  
  • 29 जनवरी: मौनी अमावस्या (दूसरा शाही स्नान)  
  • 3 फरवरी: बसंत पंचमी (तीसरा शाही स्नान)  
  • 12 फरवरी: माघ पूर्णिमा  
  • 26 फरवरी: महाशिवरात्रि  

सरकार के प्रयास

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महाकुंभ को सफल और सुविधाजनक बनाने के लिए खास इंतजाम किए हैं. पुलिस, सफाई कर्मी, और प्रशासन की टीम मिलकर श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं. महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए यह आयोजन आध्यात्मिकता, भक्ति और भारतीय संस्कृति का अनोखा संगम बनकर उभरा है.