menu-icon
India Daily

सिरफिरे ने उन्नाव में तोड़ डाले 2 शिवलिंग, कुल्हाड़ी लेकर अंदर घुसा आरोपी, किए टुकड़े, वजह जानकर लोग हुए हैरान!

एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली पुरवा के बिल्लेश्वर महादेव मंदिर की शिवलिंग को किसी ने खंडित कर दिया है. इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा जब वहां जाकर जांच की गई तो पता चला कि एक अवधेश कुर्मी पुत्र रज्जन लाल निवासी अमनुआ खेड़ा पुरवा का रहने वाला है, मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

mayank
Edited By: Mayank Tiwari
शिवलिंग टूटने से उन्नाव में मचा हड़कंप
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुधवार (8 जनवरी) को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने द्वापर युग में स्थापित भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा बनाए गए शिव मंदिर के शिवलिंग को खंडित कर दिया. युवक ने केवल एक नहीं, बल्कि दो अन्य मंदिरों के शिवलिंग भी छेनी और हथौड़ी से तोड़ दिए. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्नाव जिले के बिल्लेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार सुबह जब पुजारी पूजा करने पहुंचे तो मंदिर का शिवलिंग टूटा हुआ था, जिससे उनके होश उड़ गए. यह खबर जैसे ही इलाके में फैली, सैकड़ों शिव भक्त मंदिर के आसपास इकट्ठा हो गए. इसके बाद बिहार थाना क्षेत्र के वनखंडेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग के टूटने की भी सूचना मिली, जिसने लोगों के गुस्से को और बढ़ा दिया. हिंदूवादी नेता विमल द्विवेदी भी घटना की जानकारी मिलने के बाद अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे.

मानसिक विक्षिप्त युवक ने किया शिवलिंग का भंग

हालांकि, पुलिस ने जांच के बाद पुरवा क्षेत्र के एक मानसिक विक्षिप्त युवक अवधेश कुर्मी को गिरफ्तार किया. फिलहाल, पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी बीमार थी और इलाज के बावजूद वह ठीक नहीं हो पाई, जिसके कारण उसने गुस्से में आकर शिवलिंग तोड़ डाले. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

हिंदूवादी नेताओं ने उठाए सवाल

इस घटना के बाद हिंदूवादी नेता विमल द्विवेदी ने इस मामले में एक ही आरोपी के द्वारा कई मंदिरों को तोड़े जाने पर सवाल उठाए. उन्होंने अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जाहिर की और मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इसके साथ ही, उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने हिंदू समुदाय के लोगों के साथ अभद्रता की है.

आश्वत्थामा से जुड़ी है मंदिर की पौराणिक मान्यता

मंदिर के पुजारी राकेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि बिल्लेश्वर महादेव मंदिर का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है. यह मंदिर द्वापर युग का है, जिसकी स्थापना भगवान श्रीकृष्ण ने की थी. स्थानीय मान्यता के अनुसार, इस मंदिर पर पहला जलाभिषेक अश्वत्थामा ही करते हैं, और उनकी पूजा के बाद ही अन्य पूजा होती है.

पुलिस कार्रवाई पर क्या बोले एडिशनल SP?

इस मामले में उन्नाव पुलिस के एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने घटना की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.