इश्क ने बनाया हत्यारा! बच्चा लाल के प्यार में पागल चांदनी ने रची साजिश, पति को शराब पिलाकर उतारा मौत के घाट

लखनऊ में पत्नी चांदनी ने अपने प्रेमी बच्चा लाल के साथ मिलकर पति प्रदीप की गोली मारकर हत्या कर दी. साजिश के तहत उसे शराब पीने के बहाने बुलाया गया और फिर मौत के घाट उतारा गया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Grok-Ai
Babli Rautela

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी चांदनी गौतम और उसके प्रेमी बच्चा लाल को गिरफ्तार कर लिया है.

25 अक्टूबर को 25 साल के प्रदीप कुमार की गोली लगने से मौत हो गई थी. शुरुआती जांच में मामला सामान्य हत्या का लग रहा था. लेकिन जब पुलिस ने प्रदीप की पत्नी चांदनी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की, तो हत्या की परतें एक-एक कर खुलती चली गईं.

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

पुलिस जांच में सामने आया कि चांदनी का पिछले एक साल से बांदा निवासी बच्चा लाल नाम के युवक से प्रेम संबंध था. दोनों अक्सर फोन और सोशल मीडिया के जरिए बात करते थे. पति से ऊब चुकी चांदनी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

पुलिस के अनुसार, चांदनी ने अपने प्रेमी बच्चा लाल को पति प्रदीप से यह कहकर मिलवाया कि वह उसके एक दोस्त का देवर है. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई और बच्चा लाल घर आने-जाने लगा. इसी बीच चांदनी ने पति के खिलाफ झूठी बातें प्रेमी से शेयर कीं, जिससे वह हत्या की साजिश में शामिल हो गया.

शराब के बहाने रची हत्या की साजिश

24 अक्टूबर की रात चांदनी ने अपने प्रेमी बच्चा लाल को बताया कि उसका पति शराब पीकर उससे झगड़ा करता है. इसी बहाने दोनों ने मिलकर 25 अक्टूबर की रात प्रदीप को घर से कुछ दूरी पर शराब पीने के लिए बुलाया. सुनसान जगह पर उन्होंने पहले उसे शराब पिलाई और फिर गोली मार दी.

हत्या के बाद चांदनी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए रोना-धोना शुरू किया और खुद ही थाने में जाकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. लेकिन पुलिस ने जब सर्विलांस और कॉल डिटेल खंगाली, तो सच सामने आ गया. अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अमोल मुरकुट ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के बाद यह साफ हुआ कि हत्या की साजिश चांदनी और बच्चा लाल ने मिलकर रची थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हत्या और साजिश रचने के आरोप में जेल भेज दिया है.