लखनऊ: झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. प्रेम विवाह करने वाले जोड़े के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी को घर की छत से नीचे फेंक दिया. वजह यह बताई जा रही है कि पत्नी ने पति की शारीरिक मांग को ठुकरा दिया था.
यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है. घटना के बाद महिला के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे घायल अवस्था में नीचे से उठाकर अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज झांसी मेडिकल कॉलेज में जारी है.
जानकारी के अनुसार, मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम स्यावरी निवासी मुकेश अहिरवार ने वर्ष 2022 में तीजा नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था. दोनों के बीच शादी से पहले प्रेम संबंध थे. तीजा ने बताया कि शादी से पहले मुकेश अक्सर उसके घर आया-जाया करता था और एक दिन परिवार वालों ने दोनों को साथ देख लिया. इसके बाद परिवार की सहमति से दोनों की शादी मंदिर में कराई गई थी.
शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक चला, लेकिन एक साल के भीतर मुकेश का व्यवहार बदल गया. वह अक्सर तीजा से झगड़ा करने लगा और कई बार उसने उसके साथ मारपीट भी की.
तीजा के बयान के अनुसार, घटना से एक दिन पहले भी मुकेश ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. अगले दिन जब उसने दोबारा जबरदस्ती की कोशिश की, तो तीजा ने विरोध कर दिया. इस पर उसने कहा कि जब पति-पत्नी के बीच कोई भावनात्मक रिश्ता नहीं बचा है, तो वह संबंध क्यों बनाना चाहता है. इस बात से नाराज होकर मुकेश ने पहले तीजा के साथ मारपीट की और फिर गुस्से में आकर उसे घर की छत से नीचे धक्का दे दिया. महिला नीचे गिरकर बुरी तरह घायल हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही मऊरानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उसके बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पति मुकेश अहिरवार फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.