menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पोते ने की आत्महत्या, जानें सुसाइड नोट में क्या लिखा?

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पोते ने कथित रूप से कानपुर स्थित घर में आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने नपरिवार से अपने नोट्स पढ़ने की अपील की है.

Kanhaiya Kumar Jha
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पोते ने की आत्महत्या, जानें सुसाइड नोट में क्या लिखा?
Courtesy: Social Media

कानपुर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पोते आरव सिन्हा ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरव का शव मंगलवार को उनके कानपुर स्थित आवास से बरामद हुआ. इस दुखद घटना से परिवार में शोक की लहर है.

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आरव ने अपने परिजनों से लिखा है कि वे उनके लिखे हुए नोट्स को ज़रूर पढ़ें. अधिकारियों ने बताया कि आरव की जेब से एक हस्तलिखित कागज़ भी बरामद हुआ है, जिसमें यह अपील दोहराई गई है.

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी आवश्यक सबूत इकट्ठा कर लिए हैं. आरव के कमरे से कुछ निजी डायरी, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं, जिनकी जांच जारी है.

कानपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं. आरव के मोबाइल फोन, लैपटॉप और नोटबुक की फॉरेंसिक जांच की जाएगी ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता चल सके.

क्या है आत्महत्या की वजह?

प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस को संदेह है कि आरव किसी निजी या मानसिक तनाव से गुजर रहे थे. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि अंतिम पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही की जाएगी.

इस घटना की सूचना उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को दे दी गई है. परिवार फिलहाल गहरे सदमे में है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.