अमीर कुंआरे नौजवानों को प्यार का झांसा देकर करती थी शादी, इसके बाद मां-बाप के साथ मिलकर करती थी ये घिनौनी हरकत
Looteri Dulhan: पुलिस को बीते एक साल से इस लूटेरी दुल्हन की तलाश थी. पुलिस से बचने के लिए ये लगातार अपने ठिकाने बदलती रहती थी, जिससे पुलिस इसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी.
Looteri Dulhan: हरियाणा के गुरुग्राम से पुलिस ने उत्तर प्रदेश की काजल को गिरफ्तार किया है, जिसपर ठगी के आरोप हैं. ठगी ऐसी कि जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. इनका ठगी करने का अंदाज ही कुछ ऐसा था कि लोग इसके झांसे में आ जाते थे और जबतक ठगी का पता चलता था, तबतक बहुत देर हो चुकी होती थी. अब जबकि पुलिस ने इस शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे ठगी के कई मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है.
दरअसल, मासूम सी दिखने वाली काजल एक शातिर ठग है, जो उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुंवारे लड़कों को फंसाकर उनसे शादी करती थी और फिर रुपए, गहने और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थी। शादी से पहले ये अमीर अविवाहित नौजवानों को अपने प्यार के झांसे में फंसाती थी. इनकी मासूमियत देखकर किसी को भी इसके खतरनाक मंसूबों का पता नहीं चलता था और प्यार का रिश्ता जब शादी में तब्दील हो जाता था, तब ये लाखों के माल पर हाथ साफ़ कर फरार हो जाती थी.
पुलिस को बीते एक साल से थी इस लूटेरी दुल्हन की तलाश
दरअसल, पुलिस को बीते एक साल से इस लूटेरी दुल्हन की तलाश थी. पुलिस से बचने के लिए ये लगातार अपने ठिकाने बदलती रहती थी, जिससे पुलिस इसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी. वही जब राजस्थान की सीकर पुलिस को काजल के गुरुग्राम के सरस्वती इन्क्लेव में छिपे होने की सुचना मिली, तो पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस कस्टडी में भी काजल मुस्कुराती हुई नजर आई. उसे न तो अपने किए पर पछतावा था और न ही गिरफ़्तारी के बाद होनेवाली कानूनी कार्रवाई का भय.
घिनौनी हरकत में साथ देता था पूरा परिवार
बताया जा रहा है कि काजल मथुरा की रहनेवाली है. फर्जी शादी के मामले में काजल के पिता भगत सिंह, मां सरोज देवी, बहन तमन्ना और भाई सूरज को पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है। 26 नवंबर 2024 को ठगी का शिकार हुए शख्स ने मामला दर्ज़ कराया था, जिसके बाद से ही पुलिस को काजल की तलाश थी. अब जबकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, तो देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.
और पढ़ें
- फैक्ट्री से 802 किलो 'जहरीला' खोया किया बरामद, Video देख इस दिवाली मिठाई को कह देंगे NO!
- Mathura: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु को अचानक आया हार्ट अटैक, वीडियो में देखें दर्शन करने के बाद कैसे तोड़ा दम
- अयोध्या नगर निगम ने डकार लिए सरकार के 200 करोड़! ऑडिट रिपोर्ट में बड़े घोटाले का खुलासा, यूपी में मचा कोहराम