menu-icon
India Daily

Ghaziabad News: KFC इंदिरापुरम का बदला मेन्यू, सावन भर परोसेगा वेज खाना

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत वसुंधरा में स्थित KFC रेस्टोरेंट में एक अनोखा बदलाव देखने को मिल रहा है. इस रेस्टोरेंट ने सावन माह के पावन अवसर पर अपनी मेन्यू को पूरी तरह शाकाहारी कर लिया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
 KFC Indirapuram
Courtesy: x

KFC Ghaziabad: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत वसुंधरा में स्थित KFC रेस्टोरेंट में एक अनोखा बदलाव देखने को मिल रहा है. इस रेस्टोरेंट ने सावन माह के पावन अवसर पर अपनी मेन्यू को पूरी तरह शाकाहारी कर लिया है. अब यहां मांसाहारी व्यंजनों की बिक्री बंद कर दी गई है, और ग्राहकों को केवल शाकाहारी भोजन ही परोसा जा रहा है. यह कदम हाल ही में हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के बाद उठाया गया है, जिसने धार्मिक भावनाओं के सम्मान में इस बदलाव को प्रेरित किया.

सावन का महीना हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दौरान भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ-साथ शाकाहारी भोजन को प्राथमिकता दी जाती है. कुछ समय पहले वसुंधरा के KFC रेस्टोरेंट में मांसाहारी भोजन की बिक्री को लेकर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था. उनकी मांग थी कि सावन जैसे पवित्र महीने में मांसाहारी भोजन की बिक्री पर रोक लगाई जाए. इस प्रदर्शन के बाद रेस्टोरेंट प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से मांसाहारी व्यंजनों की बिक्री बंद कर दी. रेस्टोरेंट के बाहर "फिलहाल केवल वेज उपलब्ध" जैसे पोस्टर भी लगाए गए हैं, जो इस बदलाव की स्पष्ट जानकारी दे रहे हैं.

ग्राहकों की प्रतिक्रिया

रेस्टोरेंट में खाने के लिए पहुंचे ग्राहकों ने इस पहल की सराहना की है. कई ग्राहकों का कहना है, "सावन का महीना हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए मांसाहारी भोजन की बिक्री पर अस्थायी रोक लगाना एक सही और स्वागतयोग्य कदम है." ग्राहकों का मानना है कि इस तरह के निर्णय न केवल धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं, बल्कि सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देते हैं. हालांकि, रेस्टोरेंट प्रबंधन और स्टाफ ने इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

प्रदर्शन और कानूनी कार्रवाई

हिंदू रक्षा दल के प्रदर्शन के बाद स्थानीय पुलिस ने संगठन से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसके बावजूद, रेस्टोरेंट ने शाकाहारी मेन्यू अपनाकर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया है. यह कदम न केवल धार्मिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखता है, बल्कि रेस्टोरेंट की सामाजिक जिम्मेदारी को भी दर्शाता है.