पत्नी को सरप्राइज देने के लिए पानवाले ने 1 साल तक जुटाए सिक्के, ज्वेलर ने त्याग देखकर बिना गिने दे दी सोने की चेन
कानपुर के पानवाले अभिषेक यादव ने अपनी पत्नी को सोने की चेन गिफ्ट करने के लिए एक साल तक 20 रुपये के सिक्के जमा किए. उसने 1 लाख रुपये के सिक्के ज्वेलर को देकर सोने की चेन खरीदी. ज्वेलर महेश वर्मा अभिषेक की भावना से प्रभावित होकर बिना गिने सिक्के लेकर चेन दे दी. यह कहानी लोगों के दिलों को छू रही है.
कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर के एक युवक की दिल छू लेने वाली कहानी सामने आई है. यहां एक पान बेचने वाले युवक ने अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए पूरे एक साल तक 20 रुपये के सिक्के जमा किए. जब रकम एक लाख रुपये तक पहुंची, तो वह झोले में भरकर ज्वेलर्स की दुकान पर गया और पत्नी को सोने की चेन गिफ्ट करने की इच्छा जताई.
कानपुर के एचएएल चौराहे पर पान की दुकान चलाने वाले 22 वर्षीय अभिषेक यादव की शादी एक साल पहले हुई थी. सीमित आय के कारण घर का खर्च मुश्किल से चलता था, लेकिन वह अपनी पत्नी की ख्वाहिश समझता था. पत्नी ने कभी कोई मांग नहीं की, मगर अभिषेक चाहता था कि वह एक सोने की चेन अपनी पत्नी को गिफ्ट करे. इसी वजह से उसने अपने ग्राहकों से आने वाले 20-20 रुपये के सिक्के जमा करने शुरू किए.
कैसे जमा किये पैसे?
धीरे-धीरे एक साल में उसने एक लाख रुपये के सिक्के इकट्ठा कर लिए. करवा चौथ से पहले पत्नी को सोने की चेन गिफ्ट करने का उसका सपना पूरा करने के लिए वह अहिरवां इलाके के ज्वेलर महेश वर्मा की दुकान पर पहुंचा. अभिषेक ने कहा, 'भैया, ये एक साल की मेहनत है, मेरी पत्नी को सरप्राइज देना चाहता हूं.'
कैसे पिघला ज्वेलर का दिल?
शुरुआत में ज्वेलर ने इतने सिक्के लेने से मना कर दिया, यह कहते हुए कि बैंक भी इतनी बड़ी मात्रा में सिक्के नहीं लेता. लेकिन जब अभिषेक ने अपनी कहानी और पत्नी के प्रति अपने भाव बताए, तो ज्वेलर का दिल पिघल गया. उसने बिना गिने सिक्के स्वीकार किए और अभिषेक को करीब एक लाख रुपये कीमत की सोने की चेन दे दी.
ज्वेलर ने देखी सच्ची भावना
महेश वर्मा ने कहा, 'मैंने अपने जीवन में इतनी सच्ची भावना और प्यार कभी नहीं देखा. पैसों का हिसाब बाद में हो जाएगा, लेकिन उसकी भावना अधूरी नहीं रहने देना चाहता था.' अभिषेक ने बताया कि वह अपनी पत्नी को मायके जाकर यह चेन गिफ्ट करना चाहता है, ताकि उसकी खुशी दोगुनी हो जाए. यह कहानी सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है. लोग अभिषेक के सच्चे प्रेम और समर्पण की सराहना कर रहे हैं. कई लोग इसे प्यार की सबसे कीमती कहानी बता रहे हैं.