कानपुर की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, पति-पत्नी का मिला शव; 3 बच्चों की भी मौत की आंशका
Kanpur Building Fire: कानपुर के चमनगंज इलाके में एक बिल्डिंग में आग लग गई जिसमें एक व्यक्ति और उसकी पत्नी के शव बरामद हुए हैं.
Kanpur Building Fire: उत्तर प्रदेश के कानपुर के चमनगंज इलाके में स्थित पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है. इस दौरान एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है. आग देखते हुए अधिकारियों का ककहना है कि इस घटना में दंपति की तीन बेटियों की भी मौत हो गई होगी.
यह इमारत चमनगंज के प्रेम नगर इलाके में स्थित है. इस पूरी इमारत में आग लग गई है. उन्होंने बताया कि पांच मंजिला इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर जूता बनाने की फैक्ट्री है. अधिकारियों ने बताया कि इमारत की चौथी मंजिल से मोहम्मद दानिश और उनकी पत्नी नाजनीन सबा के शव बरामद किए गए. इस दौरान उनकी तीन बेटियों सारा, सिमरा और इनाया के भी मारे जाने की आशंका है.
ये हो सकता है आग लगने का कारण:
अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मियों को चौथी मंजिल तक पहुंचने में घंटों लग गए. जब पहुंच को दंपत्ति का शव मिला. पुलिस के अनुसार, पड़ोसियों ने रविवार रात को इमारत से लपटें और धुआं निकलते देखा. इसके बाद दमकल स्टेशन और पुलिस को सूचित किया.
अस्सिटेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मंजय सिंह ने कहा कि आग लगने के कारण की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है. कहा जा रहा है कि यह शॉर्ट सर्किट या इंटरनल वायरिंग में खराबी भी हो सकती है. आग के चलते घरेलू एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट हुआ, जिससे स्थिति और खराब हो गई. अधिकारियों ने बताया कि आग को बुझाने का काम तेजी से चल रहा है. आसपास की आधा दर्जन से ज्यादा इमारतों से लोगों को निकाला गया है.
और पढ़ें
- कांग्रेस नेता अजय राय के पहलगाम मामले को लेकर सरकार पर 'नींबू मिर्ची' वाले तंज से भड़की BJP, कहा- 'पाकिस्तानी'
- निकाह से पहले भाई ने अपनी सगी बहन का किया रेप, ससुराल पहुंचते हुई प्रेग्नेंट, फिर जो हुआ देखकर फट गई सभी की आंखें
- बाराबंकी में फार्मासिस्ट की पीट-पीटकर हत्या, रात के 12 बजे दवा लेने के बहाने क्लिनिक में घुसे थे हमलावर