menu-icon
India Daily

स्पा सेंटर बना जंग का अखाड़ा! लड़के-लड़कियों के बीच जमकर हुई हाथापाई; वायरल हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्पा सेंटर में युवकों और युवतियों के बीच जमकर मारपीट हो गई. यह घटना नवाबाद थाना क्षेत्र के गोविंद चौराहे के पास स्थित एक स्पा सेंटर की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jhansi News
Courtesy: X

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्पा सेंटर में युवकों और युवतियों के बीच जमकर मारपीट हो गई. यह घटना नवाबाद थाना क्षेत्र के गोविंद चौराहे के पास स्थित एक स्पा सेंटर की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, 11 मई की रात करीब 9 बजे एक युवक और युवती के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के युवक भिड़ गए. हाथापाई शुरू हो गई, धक्का-मुक्की होने लगी और मामला मारपीट तक पहुंच गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक के कपड़े तक फट गए. इस झगड़े के बीच वहां मौजूद युवतियां भी कूद पड़ीं और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश करने लगीं, लेकिन स्थिति और बिगड़ती चली गई.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही नवाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस के अनुसार, यह विवाद स्पा सेंटर के संचालक से पहले से चल रहे झगड़े को लेकर हुआ था. पुलिस ने इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच की जा रही है.

घायल युवक ने की शिकायत दर्ज

पुलिस ने बताया कि घायल युवक ने शिकायत दर्ज कराई है और उसके बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है. यह घटना झांसी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि सार्वजनिक जगहों पर इस तरह की घटनाएं आखिर कैसे हो रही हैं.