Mahakumbh 2025 Terrorist Attack Warning: महाकुंभ को लेकर एक नई धमकी सामने आई है, जिसमें इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए आतंकी वारदात करने की चेतावनी दी गई है. यह मामला सामने आने के बाद साइबर थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, नसर पठान नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह धमकी दी गई है. इस अकाउंट की प्रोफाइल फोटो में एक युवक दिखाई दे रहा है, जिसके कंधे पर बैग टंगा हुआ है. इस अकाउंट से दोपहर 3:14 बजे एक पोस्ट किया गया था, जिसमें एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है.
इस पोस्ट में न केवल भड़काऊ बातें लिखी गई हैं, बल्कि महाकुंभ में आतंकी हमले की धमकी भी दी गई है. अकाउंट यूजर ने खुद को भवानीपुर, पूर्णिया (बिहार) का रहने वाला बताया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए DCP गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी दी है कि साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी ने भी बताया कि धमकी देने वाले इंस्टाग्राम अकाउंट यूजर की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि महाकुंभ की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और किसी भी प्रकार की चूक नहीं होगी.
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब महाकुंभ को लेकर धमकी दी गई है. इससे पहले भी पीलीभीत में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों के एनकाउंटर के बाद आतंकी पन्नू ने महाकुंभ को निशाना बनाने की धमकी दी थी. इस घटना के बाद पीलीभीत पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज किया था और जांच जारी है.
प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं और महाकुंभ को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.