menu-icon
India Daily

9 साल से बच्चा न होने पर ससुरालवालों ने बहू को जिंदा जलाया, पति समेत 4 पर FIR

 बरेली में एक बेहद ही दर्दनाक और जघन्य घटना सामने आई है, जहां संतान न होने के कारण ससुरालवालों ने महिला को जिंदा जलाकर मार डाला. हालांकि आरोपी महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन कुछ देर में ही उस महिला ने दम तोड़ दिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Daughter-in-law burnt alive

Bareilly News: बरेली में एक बेहद ही दर्दनाक और जघन्य घटना सामने आई है, जहां संतान न होने के कारण ससुरालवालों ने महिला को जिंदा जलाकर मार डाला. हालांकि आरोपी महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन कुछ देर में ही उस महिला ने दम तोड़ दिया. महिला का शरीर 70% तक जल चुका था.

पति समेत चार पर FIR

सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे मायके वालों ने पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज कराया है. यह पूरा मामला बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बेनीपुर का है.

बेटी को प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले
रूबी के चाचा हरदोई ग्राम मझला निवासी राजेश्वर सिंह ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसे आए दिन प्रताड़ित करते थे. वह जब भी घर आती थी तो रो-रोकर अपनी आपबीती बताती थी. उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था.

उन्होंने बताया कि उसके सास-ससुर आए दिन उसे ताना मारा करते थे. हर बार हम लोग उसे समझाकर भेज देते थे कि सब कुछ ठीक हो जाएगा.

मंगलवार शाम को गांव के रहने वाले रिश्तेदारों ने हमें फोन पर सूचना दी कि रूबी ने आग लगा ली है. जब तक हम अस्पताल पहुंचे रूबी की मौत हो चुकी थी. ससुराल वाला कोई भी उसके पास नहीं था.

ससुरालियों ने नर्क बना दी थी बेटी की जिंदगी
राजेश्वर सिंह ने बताया कि रूबी के ससुराल वालों ने उसकी जिंदगी नरक बना दी थी. वे उसे मारते पीटते थे. राजेश्वर सिंह ने कहा कि ससुराल वालों ने ही रूबी को जिंदा जलाया है. रूबी के पैर के पंजे नहीं जले थे, बाल भी नहीं जले थे, पूरा शरीर जल गया था. हम चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़े.

पति, देवर, सास, ससुर के खिलाफ केस दर्ज
राजेश्वर सिंह ने बताया कि उनकी भतीजी रूबी की शादी 2015 में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बेनीपुर में रितेश सिंह से हुई थी. रितेश जनसेवा केंद्र चलाता है. 

क्या बोली पुलिस

इस पूरे मामले पर सीओ हाइवे नितिन कुमार ने कहा कि पुलिस ने ति, सांस, ससुर और देवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.