Christmas

UP Monsoon: यूपी के 28 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, आसमानी बिजली गिरने की आशंका, जानिए कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी की मानें तो बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और फर्रुखाबाद में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इनके अलावा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और संभल में भी भारी बारिश हो सकती है.

Pinterest
Reepu Kumari

UP Monsoon: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मानसूनी बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. प्रयागराज से लेकर सहारनपुर तक, मानसूनी बारिश ने ज़िंदगी की रफ़्तार थाम दी है. बारिश के कारण गाँवों, कस्बों और शहरों में जलभराव हो गया है. जलभराव के कारण पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, नदी-नालों और तालाबों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है.

कई जगहों पर बारिश राहत की बजाय आफत बन गई है. किसानों की फसलों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. सब्जियों की फसलें बर्बादी के कगार पर हैं. इतना ही नहीं, रामगंगा नदी के किनारे खड़ी गन्ने की फसलें भी खतरे में हैं. यूपी में आज दिन भर बारिश जारी रह सकती है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को 28 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आप नीचे जिलेवार मौसम का हाल जान सकते हैं.

रेड अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इनके अलावा, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

आईएमडी की मानें तो बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और फर्रुखाबाद में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इनके अलावा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और संभल में भी भारी बारिश हो सकती है. बदायूं और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बन सकती है. आईएमडी ने यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

यहां के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कन्नौज और बाराबंकी में येलो अलर्ट जारी किया है. इनके अलावा, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर और अलीगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन इलाकों में गरज/बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.

गंगा नदी का बढ़ता जलस्तर

वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.