'जहर खाकर मर जाओ', लवर संग घर से भागी 4 बच्चों की मां, जाते-जाते कह गई ऐसी बात कि पति ने दे दी जान
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी के ताने से तंग आकर एक पति ने अपनी जान दे दी. 46 वर्षीय सर्वेश ने अपनी पत्नी रिंकी के प्रेमी के साथ भाग जाने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि घर से जाते समय रिंकी ने अपने पति से कहा था, 'जहर खाकर मर जाओ.'
Hardoi Tragedy: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी के ताने से तंग आकर एक पति ने अपनी जान दे दी. 46 वर्षीय सर्वेश ने अपनी पत्नी रिंकी के प्रेमी के साथ भाग जाने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि घर से जाते समय रिंकी ने अपने पति से कहा था, 'जहर खाकर मर जाओ.'
सर्वेश, जो एक दिहाड़ी मजदूर था उसे परिवार ने जहर खाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया. मौत से पहले सर्वेश ने अस्पताल के बिस्तर से एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी का पिछले एक साल से हकीम नाम के शख्स से अफेयर चल रहा था. वीडियो में उसने यह भी कहा कि जब उसने रिंकी को समझाने की कोशिश की तो उसने उसकी एक न सुनी और उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाया.
पहले भी भागी थी रिंकी
सर्वेश की बेटी राशि ने बताया कि उसके माता-पिता में रोज झगड़ा होता था. उसने यह भी खुलासा किया कि उसकी मां पहले भी एक बार हकीम के साथ भाग गई थी, लेकिन बच्चों का भविष्य सोचकर उसके पिता उसे वापस ले आए थे.
पुलिस जांच जारी
सर्वेश की मौत के बाद, उसके परिवार और स्थानीय लोगों ने पुलिस स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की. सर्वेश के परिवार का आरोप है कि हकीम और उसके परिवार वाले अब घर पर ताला लगाकर फरार हो गए हैं. पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
और पढ़ें
- Dhadak 2 Day1: ओपनिंग डे पर ही मुंह के बल गिरी ‘धड़क 2’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ ही नहीं ‘सैयारा’ के आगे भी हुई ढेर
- राजस्थान में मानसून ने मचाई तबाही, उफान नदी ने निगली लोगों की जान; 5 जिलों में बारिश का अलर्ट
- ENG vs IND 5th Test: गेंद के साथ खराब शुरुआत के बाद ओवल में भारतीय टीम ने कैसे की वापसी? प्रसिद्ध ने खोला राज