Hardoi News: हरदोई के पाली कस्बे से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. बहन और बहनोई के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे युवक को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. आरोप है कि शराब के नशे में धुत जीजा ने अपने साले का होंठ चबा लिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
मामला पाली कस्बे के मोहल्ला सुलहसराय का है. यहां भाईदूज के मौके पर शाहाबाद निवासी राहुल अपनी बहन के घर आया था. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर राहुल की बहन और उसके पति मनुआ अवस्थी के बीच कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर राहुल ने दोनों के बीच बीच-बचाव का प्रयास किया. इसी दौरान गुस्से में मनुआ ने अपने साले राहुल का होंठ चबा लिया.
नशे में धुत जीजा ने जब साले के होठ को चाब लिया तो वह जख्मी हालत में भागते-भागते नजदीकी अस्पताल गया. इसके बाद उसी हालत में साले ने अपने जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने थाने पहुंच गया.
नशे की हालात में जीजा ने साले का होंठ चबाया
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) November 7, 2024
📍हरदोई, यूपी pic.twitter.com/qfVRxmB8Rg
घटना के बाद घायल राहुल को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. इसके बाद राहुल ने थाने में पहुंचकर अपने जीजा मनुआ अवस्थी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस उपनिरीक्षक विपिन सिंह के अनुसार, यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है, और पुलिस इसकी जांच कर रही है.
इस मामले के सामने आने के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस पीड़ित के जीजा के खिलाफ जांच कर रही है. आपसी विवाद के चलते इस मामले में कोई कठोर कार्रवाई होनी की उम्मीद नहीं बताई जा रही है.