menu-icon
India Daily

करवा चौथ की खरीदारी के दौरान पत्नी की हुई मौत, सड़क हादसे में उड़े चिथड़े, पति की भी हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में करवा चौथ से पहले एक भीषण सड़क हादसे में अनुराधा (35) की दर्दनाक मौत हो गई. वह पति के साथ बाजार जा रही थीं जब धौलाना-गुलावठी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Hapur Road Accident
Courtesy: Pinterest

Hapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में करवा चौथ के त्यौहार से ठीक पहले एक दर्दनाक और भयावह सड़क हादसे ने गवाहों को स्तब्ध कर दिया और एक परिवार को तोड़कर रख दिया.

पीड़ित अनुराधा (35) गुरुवार को अपने पति हरिओम के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर त्योहार की तैयारियों के लिए सामान खरीदने बाजार जा रही थीं. धौलाना-गुलावठी रोड पर एक तेज स्पीड ट्रक ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी, जिससे उनकी यात्रा बीच में ही रुक गई.

गड्ढे को दुर्घटना का जिम्मेदार ठहराया गया

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, खराब रखरखाव वाली सड़क पर एक बड़े गड्ढे से बचने की कोशिश में ट्रक चालक ने भारी वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. इससे एक भयावह टक्कर हुई जिसमें अनुराधा की तुरंत मौत हो गई. 

अस्पताल में इलाज जारी

टक्कर इतनी जोरदार थी कि अनुराधा का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि सड़क पर गिरने के बाद भी उसका दिल कई पलों तक धड़कता रहा. हरिओम को भी गंभीर चोटें आईं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और अनुराधा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हादसे के बाद दिया विरोध

हालांकि, इस त्रासदी ने तुरंत ही रिश्तेदारों और स्थानीय ग्रामीणों के गुस्से भरे विरोध को जन्म दे दिया, जो अधिकारियों की देरी से प्रतिक्रिया से नाराज थे. पिलखुवा की क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनीता चौहान को भीड़ को शांत करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा और दुर्घटना की पूरी और पारदर्शी जांच का वादा किया.

सड़क की खराब स्थिति

स्थानीय निवासी अब खुले तौर पर धौलाना-गुलावठी सड़क की खराब स्थिति को इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका तर्क है कि प्रशासन द्वारा गड्ढों की तत्काल मरम्मत की बार-बार की गई मांगों को नजरअंदाज किया गया है, जिससे सड़क मौत के जाल में तब्दील हो गई है. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और दुर्घटना के सही कारण का पता लगाने और सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों की गंभीर चिंताओं को दूर करने के लिए औपचारिक जांच शुरू कर दी है.