यूपी में दिल दहला देनेवाला हादसा, अंतिम संस्कार में गए 3 युवकों की गंगा में डूबने से मौत
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में रविवार को दाह संस्कार के दौरान बड़ा हादसा हुआ, जब बहादुरगंज कस्बे के तीन युवक आदित्य, कुंदन और मंडोल गंगा में नहाते समय डूब गए. एक युवक को बचाने के प्रयास में तीनों नदी में समा गए. घटना के बाद प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे, लेकिन देर रात तक शवों का कोई सुराग नहीं मिला.
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. दाह संस्कार में शामिल होने आए तीन युवक गंगा में स्नान करते समय डूब गए. बताया जा रहा है कि एक युवक के डूबने पर बाकी दो उसे बचाने के लिए नदी में उतरे, लेकिन तीनों गहराई में समा गए.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, लेकिन कई घंटे की खोजबीन के बावजूद युवकों का कोई पता नहीं चल सका. सभी युवक कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहादुरगंज कस्बे के रहने वाले थे.
अंतिम संस्कार में गए थे तीनों
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहादुरगंज कस्बे की है. बहादुरगंज निवासी महेंद्र जयसवाल का एक दिन पहले निधन हो गया था. रविवार को उनके पार्थिव शरीर को गाजीपुर के पोस्ता घाट लाया गया, जहां परिवार और स्थानीय लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए. बताया जा रहा है कि चिता को अग्नि देने के बाद लोग घाट के पास बैठे ही थे कि तभी सूचना आई कि उनके साथ आए तीन युवक गंगा में डूब गए हैं.
डूबने वाले युवकों की पहचान 18 वर्षीय आदित्य, 19 वर्षीय कुंदन और 20 वर्षीय मंडोल के रूप में हुई है. ये तीनों युवक स्नान करने गंगा घाट पर गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले एक युवक गहराई में चला गया. उसे बचाने के लिए दूसरा कूदा, और फिर तीसरे ने भी उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तीनों ही नदी की तेज धारा में बह गए.
पुलिस ने शुरू की तलाश
लोग तुरंत घाट की ओर दौड़े और देखा कि तीनों के कपड़े किनारे पर पड़े थे. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस टीम ने पहुंचकर तलाशी शुरू करवाई, लेकिन देर रात तक गोताखोर नहीं पहुंच पाए.
एसडीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की गई. हालांकि कई घंटे बीत जाने के बाद भी किसी युवक का शव बरामद नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी सूचित कर दिया गया है और उनके सोमवार सुबह तक पहुंचने की संभावना है.
फिलहाल गंगा घाट पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शोक का माहौल है और हर कोई इस दर्दनाक हादसे से सदमे में है. स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द से जल्द युवकों का पता लगाने की मांग कर रहे हैं.