उत्तर प्रदेश में मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत, इन 23 जिलों में फ्री राशन के साथ मिलेगा ज्वार व बाजरा

उत्तर प्रदेश के 23 चयनित जिलों में अंत्योदय कार्डधारकों को विशेष रूप से 14 किलो गेहूं, 11 किलो चावल और 10 किलो ज्वार-बाजरा मुफ्त मिलेगा.

Anuj

लखनऊ: देश के सबसे बड़े प्रदेश यानी उत्तर प्रदेश में जनवरी महीने के लिए मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम गुरुवार से शुरू हो रहा है. राज्य के सभी जिलों में कार्डधारक अपने कोटे की दुकानों से राशन प्राप्त कर सकेंगे. यह वितरण 8 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगा.

23 जिलों में विशेष राशन वितरण

प्रदेश के 23 चयनित जिलों में अंत्योदय कार्डधारकों को विशेष रूप से 14 किलो गेहूं, 11 किलो चावल और 10 किलो ज्वार-बाजरा मुफ्त मिलेगा. इनमें अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, इटावा, औरैय्या, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, अमरोहा, सम्भल, उन्नाव और बुलंदशहर शामिल हैं.

शासन स्तर पर आदेश जारी

प्रदेश के शेष जिलों में प्रति कार्ड 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल निःशुल्क वितरित किया जाएगा. इस व्यवस्था के लिए खाद्य आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों और जिला पूर्ति अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं.

राशन  वितरण का समय

फ्री राशन वितरण सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक कार्डधारक राशन प्राप्त कर सकते हैं. सभी जिलों में राशन वितरण अपने-अपने कोटे की दुकानों पर होगा. इस योजना के तहत प्रदेश के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राशन मिलने में आसानी होगी और उन्हें भोजन की चिंता कम होगी.

जिला पूर्ति अधिकारी ने क्या कहा?

वहीं, बरेली के जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के अंतर्गत अंत्योदय और पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को गुरुवार से से निशुल्क राशन दिया जाएगा. अंत्योदय योजना के अंतर्गत प्रत्येक कार्डधारक को 14 किलो गेहूं, 11 किलो चावल और 10 किलो बाजरा मुफ्त मिलेगा. पात्र गृहस्थियों को प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं, 1 किलो चावल और 2 किलो बाजरा दिया जाएगा.

'ठंड से बचाव होता है'

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि सर्दी के मौसम में बाजरे की रोटी या अन्य पकवान खाने से शरीर में गर्मी बनी रहती है और ठंड से बचाव होता है. बाजरे में फाइबर की मात्रा अधिक होने के कारण पाचन क्रिया सक्रिय रहती है, डायबिटीज नियंत्रित रहती है, और इम्युनिटी के साथ हड्डियों की मजबूती भी बढ़ती है.