menu-icon
India Daily

मेरठ में ऐसे हुआ पांच लोगों का कत्ल, बॉक्स में मिली तीन लाशें! हत्याकांड का खुलासा सुन सिहर जाएंगे

उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसके बारे में सुनकर आप सिहर जाएंगे. मेरठ के इस मामले में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई. वहीं तीन बच्चियों के शव को बेड बॉक्स से बरामद किया गया है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Meerut Family Murder
Courtesy: Social Media

Meerut Family Murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं हद तो तब पार हो गया जब तीन छोटी-छोटी बच्चियों के शव को घर के बेड बॉक्स से निकाला गया. शव के दुर्गंध के कारण लोग वहां पर खड़े तक नहीं हो पा रहे थे. हालांकि अब इस मामले में कई नए अपडेट आने शुरू हो गए हैं. जिसके कारण मामला और उलझता नजर आ रहा है.

मृतकों के रिश्तेदार और पड़ोसियों ने बताया कि मेरठ के जिस दंपति की हत्या हुई उसने तीसरी शादी की थी. मिल रही जानकारी के मुताबिक मोईन की ये तीसरी शादी थी, जबकि असमा का दूसरा निकाह था. हालांकि ये मामला इसलिए भी और उलझ गया है क्योंकि जिस घर में शव मिला उस घर में बाहर से ताला लगा था. 

बेड बॉक्स के अंदर बोरी में बंद शव

मामले की जब जांच शुरू हुई तो पाया गया कि घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे. दंपति के हाथ पैर बंधे हुए थे, देख कर ऐसा लग रहा था मानो उन्हें मारने से पहले काफी प्रताड़ित किया गया हो. वहीं तीनों बेटियों के शव बेड बॉक्स के अंदर पाया गया. इतना ही नहीं एक साल की अदीबा का शव बेड बॉक्स के अंदर एक बोरी में मिला है. शव को देखकर यह समझा जा सकता है कि उसे ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही हो.

मृतक की पहचान मोईन (पति) असमा (पत्नी), अफशा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) के रूप में की गई है. मोईन इलाके में मिस्त्री का काम करता था. आसपास रहने वालों का कहना है कि पूरा परिवार बुधवार से नजर नहीं आ रहा था, जिसके बाद गुरुवार को घर से दुर्गंध आनी भी शुरू हो गई. जिसके बाद रिश्तेदार और पड़ोसियों ने मिलकर पुलिस को सूचना दी.

कैसे हुआ खुलासा?

पड़ोसियों द्वारा खबर मिलने के बाद मोईन का भाई घर पहुंचा, लेकिन घर पर ताले लगे थे. जिसके बाद उन्होंने मोईन को फोन करने की कोशिश की, कई बार फोन करने के बाद भी जब कॉल नहीं उठा तो पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस की टीम छत की तरफ से घर के अंदर पहुंची. उसके बाद पुलिस ने मलिकर घर का ताला भी तोड़ा लेकिन इसके बाद जो घर की स्थिति थी उसे देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था. कपड़े खून से सने थे.

आसपास के लोगों ने बताया कि मोईन का परिवार मेरठ के किठौर शाहजहांपुर का रहने वाला है. डेढ़ महीना पहले ही वो अपनी पत्नी के साथ मेरठ रहने आया था. वहीं पहली पत्नी से उसका एक बेटा है. पहली पत्नी के निधन के बाद उसने दूसरी शादी कर ली, जिससे उसका तलाक हो गया. वहीं तीसरी पत्नी से 10 साल पहले शादी की थी. उसमा और मोईन की तीन बेटियां थी. पुलिस का कहना है कि ये कोई पुरानी दुश्मनी का मामला हो सकता है.