SIR IMD AQI

Meerut Family Dispute: मेरठ में ससुर ने फरसे से बहू पर किया ताबड़तोड़ हमला, खून से सने कपड़ों में थाने पहुंचकर बताई वारदात

Meerut Family Dispute: मेरठ में रिटायर्ड फौजी ने घरेलू विवाद के चलते अपनी बहू पर फरसे से हमला कर दिया. बहू गंभीर रूप से घायल है और मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. आरोपी ससुर खून से सने कपड़ों में थाने पहुंचा. पुलिस ने फरसा बरामद कर लिया है और मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

@KrishnaTOI X account
Km Jaya

Meerut Family Dispute: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से घरेलू विवाद के चलते हुए एक खौफनाक वारदात ने सभी को दहला दिया. नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर-13 में एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी ही बहू पर फरसे से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद आरोपी खून से सने कपड़ों में थाने पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. बहू की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

मामला मंगलवार का है जब रिटायर्ड फौजी इकबाल और उसकी पुत्रवधू हिना उर्फ राहत के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में इकबाल ने फरसा उठाया और बहू पर लगातार वार करने लगा. पहले ही वार से हिना जमीन पर गिर गई, लेकिन आरोपी का गुस्सा शांत नहीं हुआ. उसने तीन-चार वार और किए, जिससे महिला खून से लथपथ होकर वहीं बेहोश हो गई.

आरोपी खुद थाने में जाकर दी घटना की सूचना

आरोपी ससुर खून से सने कपड़े पहने थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. घर के फर्श पर चारों ओर खून फैला हुआ था और बहू अचेत पड़ी थी. पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि घटना के समय हिना का पति महताब मलिक घर पर मौजूद नहीं था. वह किसी परिचित की मौत पर बाहर गया हुआ था. इसी दौरान ससुर और बहू के बीच विवाद हुआ और यह खौफनाक घटना घट गई. घटना की जानकारी फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में आ गए. पुलिस ने आरोपी इकबाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में घरेलू क्लेश की बात सामने आई है. पुलिस ने फरसा भी बरामद कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

महिला पर उसके ससुर ने किया हमला 

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि थाना नौचंदी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला पर उसके ससुर ने हमला किया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की हालत गंभीर है और उसे बचाने की कोशिश की जा रही है.