ऑनलाइन प्यार का खौफनाक अंजाम! इंस्टाग्राम पर बने रिश्ते ने ले ली 52 साल की महिला की जान, 26 साल का बॉयफ्रेंड गिरफ्तार
Woman Murder: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 52 साल की महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है. महिला की मुलाकात इंस्टाग्राम पर 26 साल के एक लड़के से हुई थी. ऑनलाइन रिश्ते ने प्यार से लेकर पैसों और शादी के दबाव तक का सफर तय किया और अंत में महिला की मौत का कारण बन गया है.
Woman Murder: उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा किया है, जिसने सोशल मीडिया रिश्तों की कड़वी हकीकत सामने रख दी है. 11 अगस्त को बरामद हुए एक महिला के शव की पहचान फर्रुखाबाद जिले की 52 साल की रानी के रूप में हुई है. रानी की हत्या उसके 26 साल के बॉयफ्रेंड अरुण राजपूत ने की थी, जिससे वह इंस्टाग्राम पर मिली थी.
पुलिस जांच में सामने आया कि रानी और मैनपुरी निवासी अरुण राजपूत की मुलाकात करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम के ज़रिए हुई थी. रानी ने कथित तौर पर अपनी उम्र छिपाने के लिए सोशल मीडिया फिल्टर का इस्तेमाल किया था, जिससे अरुण को लगा कि वह उम्र में उससे काफी छोटी है. ऑनलाइन बातचीत के बाद दोनों का रिश्ता गहरा हुआ और वे अक्सर फर्रुखाबाद के होटलों में मिलने लगे.
शादी का दबाव बना विवाद की वजह
पुलिस की जानकारी के मुताबिक, रानी ने अरुण को लगभग 1.5 लाख रुपये उधार दिए थे. रिलेशन में रहते हुए रानी ने अरुण पर शादी करने का दबाव डालना शुरू कर दिया और पैसे भी वापस मांगने लगीं. फर्रुखाबाद के पुलिस प्रमुख अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, '10 अगस्त को अरुण ने रानी को मैनपुरी बुलाया. जब महिला ने फिर से शादी और पैसे वापस करने का दबाव डाला, तो आरोपी ने गुस्से में उसका गला घोंट दिया और भाग गया.'
शुरु में पुलिस शव की पहचान नहीं कर पा रही थी. पुलिस ने मृतका की तस्वीरें आसपास के जिलों में प्रसारित कीं. बाद में फर्रुखाबाद में दर्ज एक गुमशुदगी की शिकायत के आधार पर उसकी पहचान की पुष्टि हुई.
सोशल मीडिया चैट के जरिए हुई आरोपी की पृष्टि
पुलिस ने अरुण को ट्रैक कर गिरफ्तार किया और उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए. कॉल रिकॉर्ड्स और सोशल मीडिया चैट से हत्या की पुष्टि हुई. पुलिस की पूछताछ में अरुण ने अपना जुर्म कबूल किया और माना की उसी ने इस हत्या को अंजाम दिया है. उसने पुलिस को बताया कि उसे डर था कि यदि वह शादी से इनकार करता, तो रानी पुलिस या उसके परिवार से शिकायत कर सकती थी.
और पढ़ें
- Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए सभी IPS अफसर, एक दिन की सैलरी करेंगे डोनेट
- चीन ने विक्ट्री डे परेड पर दुनिया को दिखाई सैन्य ताकत, शी जिनपिंग-किम जोंग उन-पुतिन की तिकड़ी क्या कुछ बड़ा करने वाली है?
- Video: अमेरिकी सेना ने किया कैरिबियन सागर में वेनेजुएला के ड्रग गैंग पर हमला, 11 की मौत