एक घर में मिली पांच लाशें, सहारनपुर में अमीन ने मां-बीवी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद की खुदकुशी

सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र में तैनात अमीन अशोक ने अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली. इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.

Pinterest
Km Jaya

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक तहसीलकर्मी अमीन ने अपनी मां, पत्नी और दो नाबालिग बेटों की गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत होने से पूरे इलाके में तहलका मच गया है.  सरसावा थाना क्षेत्र की यह घटना है, जहां एक किराए के मकान में सभी परिजनों के शव बरामद किए गए.

नकुड़ तहसील में तैनात मृतक अमीन जो 40 वर्ष का था उसकी पहचान अशोक के रूप में हुई है. उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य उनकी 70 वर्षीय मां विद्यावती, 35 वर्षीय पत्नी अंजिता और दो बेटे कार्तिक उम्र 16 वर्ष व देव उम्र 13 वर्ष की मौत हुई है. कार्तिक कक्षा दस में पढ़ता था जबकि देव कक्षा नौ का छात्र था.

शुरुआती जांच में क्या आया सामने?

शुरुआती जांच में सामने आया है कि अशोक को कनपटी पर गोली लगी थी, जबकि उनकी मां, पत्नी और दोनों बेटों को माथे पर गोली मारी गई. घटना की सूचना मिलते ही सरसावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं.

पुलिस ने क्या-क्या किया बरामद?

पुलिस को मौके से एक तमंचा भी बरामद हुआ है, जिससे इस वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार अशोक अपने परिवार के साथ सरसावा में किराए के मकान में रह रहा था. 

स्थानीय लोगों का क्या है कहना?

बताया गया है कि अशोक की नियुक्ति उसके पिता के निधन के बाद अनुकंपा के आधार पर हुई थी. इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया और आसपास के लोग मौके पर घटनास्थल पर जमा हो गए. सभी लोग इस बात से हैरान है कि एक पढ़ा लिखा सरकारी कर्मचारी इतना खौफनाक कदम कैसे उठा सकता है. फिलहाल इस हत्या और आत्महत्या के पीछे की वजह पता नहीं चल सकी है. पुलिस  सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी.