पहले पति को 6 टुकड़ों में काटा, फिर अलग-अलग जगह फेंका... एक पत्नी ने ऐसी रची साजिश
Ballia Ex-Army Man Case: पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि माया देवी ने अपने प्रेमी अनिल यादव और दो अन्य के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Ballia Ex-Army Man Case: उत्तर प्रदेश के बलिया में एक रिटायर्ड फौजी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उनकी पत्नी ने अपने प्रेमी और दो अन्य की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया. हत्या के बाद शव को छह टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू की.
घटना का खुलासा शनिवार को उस वक्त हुआ जब सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव के पास खेत में पॉलीथिन में लिपटे हाथ-पैर मिले. जांच के दौरान यह पता चला कि मृतक देवेंद्र कुमार (62) एक पूर्व सैनिक थे. शव की पहचान छिपाने के लिए उसे कई हिस्सों में काटकर अलग-अलग स्थानों पर फेंका गया था.
पत्नी ने पहले दर्ज कराई गुमशुदगी
देवेंद्र की पत्नी माया देवी ने 10 मई को बलिया कोतवाली में अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन मामले ने मोड़ तब लिया जब उनकी बेटी अंबली गौतम ने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने ही पिता की हत्या की है. बेटी की गवाही के बाद पुलिस ने माया देवी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया और पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
प्रेमी और दो साथी भी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि माया देवी ने अपने प्रेमी अनिल यादव और दो अन्य के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई थी. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देवेंद्र कुमार की हत्या उनके घर बहादुरपुर में की गई, जिसके बाद शव के छह टुकड़े किए गए.
अनिल यादव और सतीश यादव को मंगलवार को पारिखरा इलाके में तलाशी के दौरान पकड़ा गया. अनिल यादव ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके से पुलिस ने देसी कट्टा, कारतूस और हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद किया.
राज्य में बढ़ते विवाहेतर संबंधों से जुड़े हत्याएं
यह मामला यूपी में हाल के महीनों में सामने आई कई वैवाहिक विश्वासघात और हत्या की घटनाओं की कड़ी में एक और खौफनाक उदाहरण बन गया है. इससे पहले मेरठ, देवरिया और औरैया में भी ऐसे ही मामलों ने सनसनी फैलाई थी.
Also Read
- Yogi Adityanath Tiranga Yatra: ‘पहले दिन 100 आतंकी ढेर’, ऑपरेशन सिंदूर पर सीएम योगी ने भरी हुंकार, लखनऊ में निकाली तिरंगा यात्रा
- 'मौत वाली विदाई', शादी के सात फेरे लेते ही दुल्हन का उजड़ा सुहाग, दूल्हा हुआ बेहोश हो गई मौत
- गोरखपुर में इतना जोरदार धमाका कि आजमगढ़ तक कांपे लोग, सभी को लगा पाकिस्तान ने किया मिसाइल अटैक, जानें क्या थी सच्चाई?