menu-icon
India Daily

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंचे 'पर्यावरण बाबा': बोले सबको लगाने चाहिए 2 पेड़

महाकुंभ हर बार 12 वर्षों में एक बार आयोजित होता है, और इस बार यह 12 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा. इस मौके पर बाबा ने अपने अनुयायियों और समाज को पेड़ लगाने का संदेश दिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Environment Baba reached Mahakumbh and gave message to people to plant two trees

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में हिस्सा लेने के लिए महामंडलेश्वर अवधूत बाबा, जिन्हें 'पर्यावरण बाबा' के नाम से भी जाना जाता है, शनिवार को पहुंचे. बाबा ने यहां अपने पर्यावरण से जुड़े कार्यों के बारे में बात की और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा की. महाकुंभ हर बार 12 वर्षों में एक बार आयोजित होता है, और इस बार यह 12 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा. इस मौके पर बाबा ने अपने अनुयायियों और समाज को पेड़ लगाने का संदेश दिया.

पर्यावरण बाबा का पेड़ लगाने का अभियान

पर्यावरण बाबा ने ANI से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने अब तक 82 यज्ञ-हवन किए हैं और इसके अलावा, उनके अनुयायी 30 देशों से आकर भारत में 1 करोड़ से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प ले चुके हैं. उन्होंने बताया कि 2016 में वैष्णो देवी से कन्याकुमारी तक के मार्च के दौरान लगभग 27 राज्यों में पेड़ लगाए गए थे. इसके बाद ही उन्हें 'पर्यावरण बाबा' का नाम मिला. बाबा ने यह भी कहा, “सनातन धर्म में यह सिखाया जाता है कि हर व्यक्ति को दो पेड़ लगाना चाहिए. एक पेड़ हमारे अंतिम संस्कार के लिए और दूसरा पीपल का पेड़ ऑक्सीजन के लिए. अगर हर व्यक्ति यह कार्य करेगा तो हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं.”

कोविड के दौरान बाबा की विशेष गतिविधियाँ

पर्यावरण बाबा ने कोविड-19 के दौरान भी अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा, “मैं रिषिकेश में अपने विशेष वाहन से घूमता था और जहां भी मैं यज्ञ करता था, वहां एक किलोमीटर के दायरे में कोविड-19 का कोई मामला नहीं था.”

महाकुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालु

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में देश-विदेश से करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. यह कुम्भ मेला लाखों लोगों के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का होता है, जहां लाखों लोग संगम में स्नान करने आते हैं और धार्मिक अनुष्ठान करते हैं.

रुद्राक्ष बाबा की उपस्थिति

महाकुंभ में एक और प्रमुख संत, बाबा दिगंबर अजय गिरी उर्फ 'रुद्राक्ष बाबा' भी पहुंचे. वे निरंजनी पंचायती अखाड़े के सदस्य हैं. उन्होंने ANI से बातचीत करते हुए रुद्राक्ष के महत्व के बारे में बताया. रुद्राक्ष को भगवान शिव के आंसुओं से उत्पन्न माना जाता है, और उनके अनुसार, 11,000 रुद्राक्ष पहनने से व्यक्ति भगवान शिव के रुद्र अवतार के समान बन जाता है.