menu-icon
India Daily

Engineer Suicide Case: 'मेरी अस्थियों को नाले में बहा कर देना', पत्नी से परेशान होकर एक और इंजीनियर ने की आत्महत्या

Engineer Suicide Case: नोएडा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक फील्ड इंजीनियर मोहित कुमार ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले मोहित ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसने हर तरफ चर्चा छेड़ दी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Engineer  Suicide Case
Courtesy: Social Media

Engineer Suicide Case: नोएडा में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. जहां एक फील्ड इंजीनियर मोहित कुमार ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले मोहित ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी प्रिया यादव और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर तरफ चर्चा छेड़ दी है.

मोहित ने अपने वीडियो में बताया कि उनकी पत्नी और ससुराल वाले उन पर सारी संपत्ति उनके नाम करने का दबाव डाल रहे थे और झूठे दहेज के मुकदमे की धमकी दे रहे थे. उन्होंने कहा, 'जब तक आपको यह वीडियो मिलेगा, तब तक मैं इस दुनिया से चला जाऊंगा. अगर पुरुषों के लिए कोई कानून होता, तो शायद मैं यह कदम नहीं उठाता. मैं अपनी पत्नी और उसके परिवार की दी जा रही मानसिक यातना को बर्दाश्त नहीं कर सकता था. मम्मी-पापा, कृपया मुझे माफ कर दें.'

वीडियो शेयर कर मोहित ने सुनाई आपबीती

अपने वीडियो में मोहित ने आगे खुलासा किया, 'मेरी पत्नी, प्रिया यादव की मां ने हमारे बच्चे का जबरन गर्भपात करा दिया और सारे गहने और साड़ियां अपने पास रख लीं. मेरी पत्नी मुझे धमकी दे रही है कि अगर मैंने घर और संपत्ति उसके नाम नहीं की तो वह मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ झूठा दहेज का केस दर्ज करा देगी.' आखिर में, गहरी निराशा में डूबे मोहित ने कहा, 'अगर मरने के बाद भी मुझे न्याय नहीं मिला तो मेरी अस्थियों को नाले में विसर्जित कर देना. मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना. मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया.'

मोहित और प्रिया का रिश्ता

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के मूल निवासी मोहित नोएडा में एक सीमेंट कंपनी में फील्ड इंजीनियर थे. यहीं उनकी मुलाकात प्रिया यादव से हुई, और दोनों सात साल तक रिलेशनशिप में रहे. बाद में दोनों ने शादी कर ली. मोहित के परिवार के मुताबिक, शुरुआती तीन महीने सब ठीक रहा, लेकिन जब प्रिया को बिहार के समस्तीपुर में प्राथमिक शिक्षक की नौकरी मिली, तब उनका व्यवहार बदल गया. 

मोहित के भाई तरन प्रताप ने बताया, 'मेरा भाई मोहित नोएडा में एक सीमेंट कंपनी में काम करता था. यहीं उसकी मुलाकात प्रिया से हुई और दोनों के बीच सात साल तक रिश्ता रहा. उसके बाद हमने उनकी शादी तय की. पहले तीन महीने तक तो सब ठीक रहा, लेकिन फिर प्रिया ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसने उसे परिवार से अलग कर दिया और झूठे मुकदमे की धमकी देते हुए उस पर संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बनाने लगी. उसका भाई और मां भी उसे धमका रहे थे. इस दबाव में आकर मेरे भाई ने खुदकुशी कर ली.'