Dibrugarh Express Derailed: उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन के पटरी से उतरने का मामला सामने आया है. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 12 बोगियां गोंडा में पटरी से पलट गई हैं. इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) चंडीगढ़ से 17 जुलाई की रात 11 बजकर 39 मिनट पर असम के डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुई थी. गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास पहुंचने पर ट्रेन डिरेल हो गई. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं. डॉक्टरों की टीम भी मौके पर मौजूद है. घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 31 लोग घायल हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए रेल हादसे का संज्ञान लिया. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
इस हादसे को लेकर असम के सीएम डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. वे स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं.
गोंडा में हुए इस हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. निम्नलिखित नंबर पर कॉल करके आप अपने परिजनों की जानकारी ले सकते हैं.
रेलवे का हेल्पलाइन नंबर (डिब्रूगढ़)- 9957555960
कमर्शियल कंट्रोल : 9957555984
फुर्केटिंग (FKG): 9957555966
मरियानी (MXN): 6001882410
सिमलगुरी (SLGR): 8789543798
तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960
एलजेएन-8957409292
जीडी- 8957400965
In regard with the derailment of 15904 Dibrugarh Express in Lucknow division of North Eastern Railway, the helpline numbers are issued. pic.twitter.com/pe3CECrnmf
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 18, 2024
गोंडा : #डिब्रूगढ़_एक्सप्रेस पटरी से उतरी
— News1India (@News1IndiaTweet) July 18, 2024
3 बोगियां पटरी से पलटने की सूचना
कई यात्रियों के घायल होने की सूचना #Gonda #UttarPradesh #train #DibrugarhExpress #BreakingNews #news1india pic.twitter.com/M8aYkwOUDP
ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद किस तरह से लोग अपनी जान बचाते हुए देखे जा रहे हैं. वहां मौजूद लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. ट्रेन के डिब्बे कीचड़ से सने हुए नजर आ रहे हैं.
#RailAccident: Train Derailment in #Gonda, Uttar Pradesh. The #DibrugarhExpress, traveling from Chandigarh to Dibrugarh, has derailed. Initial reports indicate 10-12 coaches off track, with AC coaches severely affected. Several killed and injured.#RailwayAccident pic.twitter.com/KmlERzsRXT
— Tirthankar Das (@tirthajourno) July 18, 2024
देखिए किस तरह से ट्रेन का एक डिब्बा आधा पलटा हुआ नजर आ रहा है. इस तरह के भयावह तस्वीरें निकलकर सामने आ रही हैं.
यूपी के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, ट्रेन के अंदर अभी भी कई यात्री फंसे हैं...
— Mukesh Choudhary (@Mukesh_Y_SP) July 18, 2024
ट्रैन हादसे बढ़ते जा रहे है, क्या हुआ सुरक्षा कवच का @AshwiniVaishnaw जी ?#Gonda #UttarPradesh #DibrugarhExpress pic.twitter.com/7zcqoQ94ew
यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी।
— Sunil saini (@Mrsunil__) July 18, 2024
चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी ट्रेन#Gonda #Train #DibrugarhExpress pic.twitter.com/DomiKVywip
ट्रेन में बैठे हुए यात्री अपनी-अपनी जान बचाकर निकलते दिख रहा हैं. जिस इलाके में यह हादसा हुआ है वहां भीड़ एकत्र हो गई है.
यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी।
— Sunil saini (@Mrsunil__) July 18, 2024
चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी ट्रेन#Gonda #Train #DibrugarhExpress pic.twitter.com/DomiKVywip