कल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने अफ्रीकी टीम को 30 रनों से मात देकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर ली. जीत के बाद भारतीय टीम में एक प्रथा है कि सीरीज जीतने के बाद कप्तान जश्न के लिए ट्रॉफी टीम के सबसे युवा या डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को थमाते हैं.
लेकिन इस बार कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस प्रथा का पालन नहीं किया. उन्होंने उपकप्तान शुभमन गिल के कहने पर 31 साल के इस खिलाड़ी को ट्रॉफी थमाई. अब जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कल भारत और अफ्रीका के बीच इस साल का आखिरी टी20 मैच खेला गया जिसमें मेजबान टीम ने 30 रनों से बाजी. सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने के बाद जब प्रजेंटेशन में कप्तान सूर्यकुमार यादव को ट्रॉफी थमाई गई तो वह इस उलझन में थे कि वह जीत के जश्न के लिए किसे ट्रॉफी किसे थमाए.
इतने में भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने सूर्या को ऑलराउंडक शहबाज अहमद का सुझाव दिया. फिर क्या था कप्तान ने टीम में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल होने वाले 31 वर्षीय शहबाज को ट्रॉफी दे दी.
That winning feeling 🥳#TeamIndia captain Surya Kumar Yadav lifts the @IDFCFIRSTBank T20I Series Trophy 🏆 #INDvSA | @surya_14kumar pic.twitter.com/VVJAQH2B9f
— BCCI (@BCCI) December 19, 2025
बता दें अब टीम के इस खूबसूरत पल को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी पोस्ट किया है. दरअसल बीसीसीआई ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.
बता दें इससे पहले टीम की एक प्रथा कि जीत के बाद ट्रॉफी किसी युवा या डेब्यूटेंट खिलाड़ी को थमाई जाएगी.
बता दें कि 31 साल के शहबाज अहमद को टीम में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया गया था. अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद शहबाज को बीसीसीआई का बुलावा गया. हालांकि इस सीरीज में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
बताते चलें कि शहबपाज ने भारत के लिए साल 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने अपने टी20 करियर में महज 2 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए हैं.