menu-icon
India Daily

Video: गाजियाबाद में घने कोहरे के चलते टकरा गए दर्जनभर वाहन, 6 से ज्यादा घायल

Ghaziabad Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण  एक दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए. बुधवार सुबह-सुबह हुए सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल भेजा गया. हादसा भोजपुर थाना क्षेत्र में मेरठ से दिल्ली जाने वाली सड़क पर हवाई रेस्टोरेंट से पहले हुआ.

Shilpa Shrivastava
accident

Ghaziabad Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण एक दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए. बुधवार सुबह-सुबह हुए सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल भेजा गया. हादसा भोजपुर थाना क्षेत्र में मेरठ से दिल्ली जाने वाली सड़क पर हवाई रेस्टोरेंट से पहले हुआ.हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने का काम किया और ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कर दिया.

घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने सभी घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. कई गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने इन गाड़ियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की और जाम को खुलवाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया.

कब हुई घटना: 

घटना सुबह करीब 8 बजे हुई थी. उस समय मौसम पहले बिल्कुल साफ था, लेकिन अचानक घना कोहरा छा गया. कोहरे के कारण वाहन चालक अपनी गाड़ियों को सही तरीके से नहीं देख पाए, जिसके कारण यह हादसा हुआ. गाजियाबाद में 25 गाड़ियां आपस में टकराई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई.

वीडियो में एक्सप्रेसवे पर कई क्षतिग्रस्त गाड़ियां दिख रही हैं और पुलिस की टीम क्रेन के जरिए उन्हें किनारे लगाने की कोशिश कर रही है. यह हादसा कोहरे के कारण हुआ था, जिससे वाहन चालक गाड़ियों को देख नहीं पाए और यह बड़ा हादसा हुआ.