menu-icon
India Daily

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कोहरे का कारण आपस में लड़ी कई गाड़ियां, एक दर्जन से ज्यादा घायल

उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी है. घना कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई और लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कोहरे का कारण आपस में लड़ी कई गाड़ियां, एक दर्जन से ज्यादा घायल
Courtesy: X (@ArunAzadchahal)

लखनऊ:  उत्तर भारत में रविवार को घना कोहरा देखने को मिला. जिसकी वजह से उड़ाने और ट्रेने लेट चल रही है. वहीं सड़क पर भी कई हादसे की सूचना मिली है. हालांकि यूपी के अमरोहा जिले में लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे पर दिखाई ना देने के कारण एक के बाद एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस घटना में 12 से अधिक लोग घायल हो गए. 

हाइवे पर इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गया और वहां पर यातायात लंबे समय तक बाधित रहा, कम दृश्यता होने की वजह से लोगों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस घटना में 10 गाड़ियां एक के बाद एक दूसरे को टक्कर मारती चली गई. इस घटना की वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया.

हादसे के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी

वहां मौजूद लोगों का कहना है कि 10 गाड़ियों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ वाहनों के आगे और पीछे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. कई यात्री गाड़ियों में फंस गए, जबकि कुछ लोग सड़क पर गिर पड़े. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. स्थानीय लोगों ने भी घायलों को बाहर निकालने में मदद की. सूचना मिलते ही गजरौला कोतवाली पुलिस और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक, अधिकांश घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है, हालांकि कुछ को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि समय रहते राहत कार्य शुरू होने से किसी की जान नहीं गई, जो राहत की बात है.

लोगों से सतर्क रहने की अपील 

इस घटना के बाद दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई और कोहरे की वजह से इन गाड़ियों को निकालना और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया. हालांकि क्रेन की मदद से गाड़ियों को साइड कर फंसे हुए गाड़ियों को रास्ता दिया जा राह है. हालांकि एक बार से सभी गाड़ी चालक चेतावनी दी गई है कि धुंध होने पर गाड़ी की गति धीमी रखें और अचानक ब्रेक ना मारे. ऐसा करने से पीछे खड़ी गाड़ियां अपना नियंत्रित खो सकती है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है.