भाई आजकल परचूनी वाला भी कैमरे लगाकर रखता है, शोरूम से सोने का हार चुराते CCTV में कैद हुए कपल का वीडियो वायरल

चोरी का यह खेल तब उजागर हुआ जब दुकानदार ने पाया कि उसके आभूषणों में 6 ग्राम सोना कम है. जब सीसीटीवी कैमरे चेक हुए तो पता चला कि एक महिला जो अपने पति के साथ आई थी उसने बड़ी सफाई के साथ एक सोने का हार अपनी साड़ी में छिपाकर रख लिया और अपने पति के साथ दुकान से चली गई.

X
Sagar Bhardwaj

Gold Necklace Theft: पूरी दुनिया आज तकनीक के सहारे चल रही है लेकिन भारत भी भारत का एक बड़ा वर्ग तकनीक की ताकत को समझने को तैयार नहीं है. इसके कभी-कभी गंभीर गंभीर परिणाम देखने को मिलते हैं. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है, जहां एक कपल ज्वैलरी की दुकान से से सोने का हार चुराते हुए कैमरे में कैद हो गया. दंपति दुकानदार की नजरों से तो बच गया लेकिन उसकी बुद्धि में यह नहीं आया कि आजकल परचूनी वाला भी अपनी दुकान में कैमरे लगाकर रखता है. मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है.

चोरी का यह खेल तब उजागर हुआ जब दुकानदार ने पाया कि उसके आभूषणों में 6 ग्राम सोना कम है. जब सीसीटीवी कैमरे चेक हुए तो पता चला कि एक महिला जो अपने पति के साथ आई थी उसने बड़ी सफाई के साथ एक सोने का हार अपनी साड़ी में छिपाकर रख लिया और अपने पति के साथ दुकान से चली गई.

CCTV में कैद हुई घटना

महिला शोरूम में अपने पति के साथ सोने के हार देख रही होती है, दुकानदार उसके सामने तीन-चार विकल्प रखता है और इसी दौरान मौका ताड़कर वह महिला अपनी साड़ी के अंदर एक सोने का हार छिपा लेती है और वहां से अपने पति के साथ निकल जाती है.

शोरूम के मालिक गौरव पंडित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चोरी हुआ हार 6 लाख रुपए का था. सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी आरोपियों को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है.

पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को बारीकी खंगाला जा रहा है. पुलिस ने कहा कि दंपति को जल्द ही खोज लिया जाएगा और जरूरी कार्रवाई की जाएगी.