उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए भूस्खलन हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए इस हादसे में उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु भी मारे गए. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया और मृतकों के पार्थिव शरीरों को शीघ्र उनके घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आधिकारिक बयान में कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को संबल देने की प्रार्थना की.
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हादसे में मारे गए उत्तर प्रदेश के सभी श्रद्धालुओं के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. सरकार ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि उन्हें इस कठिन घड़ी में किसी तरह की असुविधा न हो.
STORY | Vaishno Devi landslide: Adityanath announces Rs 4 lakh ex gratia for victims from UP
— Press Trust of India (@PTI_News) August 27, 2025
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Wednesday expressed his condolences to the families of those who lost their lives in the landslide that occurred along the Vaishno Devi… pic.twitter.com/EdArqgnP3c
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि मृतकों के पार्थिव शरीर सम्मानपूर्वक और सुरक्षित तरीके से जल्द से जल्द उनके गृह जनपद भेजे जाएं. इसके लिए प्रशासन को जम्मू-कश्मीर सरकार से तालमेल बनाने और आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.
राज्य सरकार ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन पीड़ित परिवारों से संपर्क बनाए रखे और उन्हें हर जरूरी सहायता मुहैया कराए. जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों से समन्वय कर सभी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा गया है. मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी परिवार को सरकारी मदद पाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.