menu-icon
India Daily

आज नोएडा की एक ड्रोन बनाने वाली फैक्ट्री का दौरा करेंगे सीएम योगी आदित्यानाथ और राजनाथ सिंह

CM Yogi & Rajnath Singh Noida Visit: जा नोएडा की एक ड्रोन बनाने वाली कंपनी का सीएम योगी आदित्यानथ और राजनाथ सिंह दौरा करेंगे.

Shilpa Shrivastava
Edited By: Shilpa Srivastava
CM Yogi & Rajnath Singh Noida Visit

CM Yogi & Rajnath Singh Noida Visit: नोएडा में शनिवार को एक खास प्रोग्राम आयोजित किया जाना है. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा के सेक्टर-81 में एक ड्रोन बनाने वाली कंपनी राफी मोहिब ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का दौरा करेंगे. देश की सुरक्षा और उद्योग के लिए यह दौरान काफी अहम माना जा रहा है. यह कंपनी ड्रोन बनाने में मशहूर है. इसका नाम देश के रक्षा और हवाई तकनीक क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है.

राफी मोहिब कंपनी ने हाल ही में वो ड्रोन बनाए थे जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल किया गया था. इन्होंने देश की सुरक्षा को और मजबूत किया. यह कंपनी न सिर्फ ड्रोन बनाती है, बल्कि हवाई तकनीक से जुड़े सिस्टम भी तैयार करती है. यह मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों को बढ़ावा देने में भी अहम भूमिका निभा रही है. 

देखेंगे कंपनी का काम करने का तरीका:

सीएम योगी और राजनाथ सिंह इस कंपनी में करीब 3 से 4 घंटे बिताएंगे. उनका दौरा दोपहर 3 बजे शुरू होगा. इस दौरान वो कंपनी के काम करने के तरीके, उनकी तकनीक और प्रोडक्शन की क्षमता को देखेंगे. इस दौरान नोएडा पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंताजम किए हैं. 

इस दौरान करीब 1,000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे जिससे कोई परेशानी न हो. पुलिस के बड़े अधिकारी खुद सुरक्षा की देखरेख कर रहे हैं. साथ ही, सेक्टर-80 में एक अस्थाई हेलीपैड भी बनाया जा रहा है, जहां से दोनों नेता आएंगे भी और जाएंगे भी.

यह दौरा नोएडा और उत्तर प्रदेश के लिए बहुत बड़ा कदम है. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में रक्षा और हवाई तकनीक के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी. योगी आदित्यनाथ लंबे समय से उत्तर प्रदेश में उद्योग और निवेश को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. यह दौरा उत्तर प्रदेश को रक्षा क्षेत्र का एक बड़ा केंद्र बनाने में मदद कर सकता है.