छठ पूजा के दौरान 17 साल के लड़के की गंगा में डूबने से मौत, एक लापता

यूपी में छठ पूजा के दौरान गंगा नदी में डूबने से एक 17 साल के लड़के की डूबने से मौत हो गई. एक अन्य 16 साल का लड़का अभी लापता है.

Pinterest
Shilpa Srivastava

विंध्याचल: सोमवार को छठ पूजा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. विंध्याचल इलाके के निफरा गांव में पूजा के दौरान अनुराग सरोज नाम का 17 साल का लड़का गंगा नदी में डूब गया. इसके साथ ही 16 साल का एक और लड़का ओम पांडे अभी भी लापता है. पुलिस के मुताबिक, छठ पूजा के दौरान पांच लोग दोपहर करीब नदी में नहाने गए थे. नहाते समय नदी में काफी तेज बहाव था, जिसके चलते वो डूबने लगे.

इस समय वहीं पास में एक स्थानीय नाविक लाऊ निषाद मौजूद था. उसने यह सब देखा और तुरंत ही डूबते हुए लड़कों की तरफ एक चप्पू फेंका जिससे वो तैरते रहें और डूबने न पाएं. उसकी मदद से तीन लड़कों शिवम पांडे, शिवम शर्मा और सोम पांडे को सुरक्षित बचा लिया गया.

अनुराग का शव बरामद, ओम लापता:

इस दौरान दुख की बात यह है कि अनुराग और ओम को समय पर नहीं बचाया जा सका. इसके बाद शाम के समय अनुराग का शव लोकल गोताखोरों ने ढूंढ निकाला. वहीं, ओम पांडे अभी भी लापता है. अभी तलाशी अभियान जारी है. पुलिस और स्थानीय गोताखोर उसे ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.

विंध्याचल स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी लोग एक ही गांव के थे. उन्होंने नाविक की भी तारीफ की, जिसने बिना किसी डर के तुरंत कदम उठाकर तीन लोगों की जान बचाई.

चंदौली जिले में भी हुई ऐसी घटना:

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र में छठ पूजा के दौरान एक दुखद हादसा हुआ. पूजा के समय लोग चंद्रप्रभा नदी में नाव पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे नाव में सवार तीन नाबालिग लड़के नदी में डूब गए. पुलिस के अनुसार, हादसे में कुल छह लोग नदी में गिर गए थे. इनमें से तीन युवक तैरकर किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन तीन छोटे बच्चे पानी में बह गए.

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि देर रात करीब साढ़े नौ बजे गोताखोरों की टीम ने अरुण का शव बरामद कर लिया. हालांकि, बाकी दो बच्चे यश और पीयूष अब भी लापता हैं. पुलिस और गोताखोर लगातार उनकी खोजबीन में लगे हुए हैं.