Bulldozer Action On Barber Salon: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक नाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो एक कस्टमर के चेहरे की मसाज थूक से करता दिखा था. मामले की जानकारी के बाद प्रशासन ने नाई के सैलून को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया है. दावा किया जा रहा है कि अतिक्रमण कर सैलून का निर्माण किया गया था.
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने यूसुफ नाम के नाई को गिरफ्तार कर लिया था. वीडियो में यूसुफ़ एक कस्टमर के चेहरे पर क्रीम लगाते और मालिश करते हुए देखा जा सकता है. मसाज के दौरान कस्टमर की आंखें बंद होती हैं. मौके का फ़ायदा उठाते हुए नाई अपने बाएं हाथ पर थूकता है और कस्टमर के चेहरे पर मसाज करने लगता है. इस दौरान मसाज करा रहा कस्टमर नाई की इस हरकत से अनजान होता है.
#BreakingNews : यूपी-कन्नौज में थूक से मसाज करने वाले सैलून पर एक्शन, चला प्रशासन का पीला पंजा#UPNews #Kannauj #BeautySalon #IndiaDailyLive @vandnasirohi pic.twitter.com/a7amKZRJeE
— India Daily Live (@IndiaDLive) August 8, 2024
वीडियो में यूसुफ को थूक से मसाज करने के बाद अंगूठा दिखाते हुए देखा गया. वहीं, जब कस्टमर आंखें खोलता है, तो मुस्कुराते हुए अंगूठा दिखाता है. उधर, वीडियो वायरल होने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) कार्यकर्ताओं ने यूसुफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
जानकारी के मुताबिक, प्रशासन की टीम बुधवार शाम को भी दुकान पर बुलडोजर चलाने पहुंची थी, लेकिन भीड़ का विरोध देख टीम बैरंग लौट गई थी. इसके बाद आज सुबह एक बार फिर प्रशासन की टीम छिबरामऊ चौराहे पर बुलडोजर एक्शन के लिए पहुंची और नाई के 'रॉयल सैलून' को गिरा दिया.