menu-icon
India Daily

हे भगवान! शराब के नशे में धुत युवक काट-काटकर खा गया सांप; परिवार की फटी रह गईं आंखें!

UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा में शराब के नशे में 35 वर्षीय अशोक ने घर में घुसे सांप को दांत से काट-खाकर खा लिया. उसकी मां की आवाज सुनकर परिवार वाले दौड़े और उसे तुरंत अस्पताल ले गए. अशोक का इलाज चल रहा है, हालत अब स्थिर है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Young Man Eats Snake
Courtesy: AI Image

Young Man Eats Snake: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने नशे में आकर एक सांप को दांत से काट-खाकर खा डाला. यह घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव की है. 35 वर्षीय अशोक शराब के नशे में था जब उसने अचानक घर के अंदर घुस आए सांप को पकड़कर उसे खाने जैसा काम कर दिया.

परिवार के लोगों ने मामले की जानकारी देते हुए बाताया कि उस दिन अशोक घर पर था और शराब पी रखी थी. अचानक उसने सांप देख लिया और उसे पकड़कर काटकर खाने लगा. उसकी मां ने यह देखकर जोर-जोर से आवाज लगाई, जिससे पूरे परिवार को पता चला. परिवार वाले दौड़े और अशोक को तुरंत अस्पताल लेकर गए.

मुंह से निकले सांप के टुकड़े

अशोक को पहले बबेरू सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके मुंह से सांप के टुकड़े निकाले और उसे पानी पिलाया. इसके बाद हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने बताया कि युवक की हालत अब स्थिर है और लगता है कि सांप जहरीला नहीं था, इसलिए जान को ज्यादा खतरा नहीं हुआ. सीनियर डॉक्टर विनीत सचान की देखरेख में अशोक का इलाज चल रहा है.

अजीबोगरीब मामले सुनकर लोग हैरान

लोग इस अजीबोगरीब मामले को सुनकर हैरान हैं कि कोई इंसान शराब के नशे में आकर एक सांप को काट-खाकर खा सकता है. चिकित्सकों ने भी इसे दुर्लभ और खतरनाक कृत्य बताया है. डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी कोई भी नशे की हालत में गलत हरकत न करें क्योंकि इससे जान को गंभीर खतरा हो सकता है. सांप जैसे जहरीले जीव से छेड़छाड़ बेहद खतरनाक हो सकती है.

अशोक फिलहाल अस्पताल में ठीक हो रहा है और डॉक्टर उसकी निगरानी कर रहे हैं. परिवार वाले भी इस घटना से सदमे में हैं और भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो, इसके लिए सतर्क हैं.