Lucknow Airport Flight Incident: रनवे पर दौड़ने के बाद पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक, विमान में डिंपल यादव समेत 151 यात्री थे सवार
लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट टेकऑफ से पहले तकनीकी खराबी के कारण रनवे पर रोक दी गई. फ्लाइट में सपा सांसद डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार थे. पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा टाल दिया. सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया.
Lucknow Airport Flight Incident: लखनऊ एयरपोर्ट पर शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. इंडिगो की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट टेकऑफ से पहले अचानक तकनीकी खराबी का शिकार हो गई. इस फ्लाइट में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव समेत कुल 151 यात्री सवार थे. जैसे ही विमान रनवे पर टेकऑफ की प्रक्रिया में पहुंचा, पायलट ने तकनीकी समस्या महसूस की और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक दिया. इससे होने वाली संभावित गंभीर दुर्घटना टल गई.
घटना सुबह लगभग 10:55 बजे हुई. फ्लाइट को 11:00 बजे उड़ान भरनी थी और दिल्ली में 12:10 बजे लैंडिंग का समय निर्धारित था लेकिन टेकऑफ से ठीक पहले पायलट ने तकनीकी खराबी को देखते हुए रनवे के अंत तक पहुंचने से पहले ही विमान को रोक लिया. विमान सुरक्षित रूप से वापस लाया गया और यात्रियों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ.
यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
सूत्रों ने बताया कि पायलट की सतर्कता और ग्राउंड स्टाफ के सहयोग से विमान को सुरक्षित स्थिति में लाया गया. इस दौरान एयरपोर्ट का संचालन कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ, लेकिन स्थिति को तुरंत सामान्य कर लिया गया. एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता थी और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई.
यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था
इंडिगो एयरलाइन ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि तकनीकी खराबी को तुरंत गंभीरता से लिया गया. एयरलाइन ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए और सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया. एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया. पायलट द्वारा उठाए गए कदम ने सभी यात्रियों की जान बचाई और एक बड़ी दुर्घटना से बचाव किया. डिंपल यादव समेत अन्य यात्री भी पूरी तरह सुरक्षित रहे और बाद में सभी को दूसरी फ्लाइट से गंतव्य तक पहुंचाया गया. यात्रियों ने पायलट और एयरलाइन स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया.
और पढ़ें
- मथुरा में एडमिशन लेने आई छात्रा का यमुना एक्सप्रेस वे पर रिक्शा चालक ने किया रेप, पुलिस ने पैर में गोली मार किया गिरफ्तार
- यूपी का क्राइम फ्री गांव, जहां 30 साल से नहीं आई पुलिस, न कोई झगड़ा ना कोई FIR
- Fake Paneer Seized: नवरात्र से पहले दिल्ली-एनसीआर में बिकने वाला था 1150 किलो नकली पनीर, पुलिस ने जब्त कर गड्ढे में गाड़ा