'उन्हें मेरी बात का बुरा लगेगा ही नहीं...', राजा भैया पर अब क्या बोलीं अनुप्रिया पटेल?

Anupriya Patel On Raja Bhaiya: केंद्रीय राज्यमंत्री और NDA में सहयोगी अपना दल पार्टी की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि राजा भैया को उनकी किसी बात का बुरा नहीं लगेगा. एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में अनुप्रिया पटेल ने जाति जनगणना की वकालत करते हुए कहा कि मेरी पार्टी जाति जनगणना के पक्ष में है. उन्होंने हर जाति और समुदाय की प्रामाणिक संख्या की आवश्यकता का हवाला दिया. इसके अलावा, उन्होंने उत्तर प्रदेश भाजपा में मची उथल-पुथल के साथ-साथ यूपी में योगी राज के बारे में भी अपनी राय रखी.

Social Media
India Daily Live

Anupriya Patel On Raja Bhaiya: लोकसभा चुनाव के दौरान अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और जनसत्त दल के चीफ राज भैया में ठन गई थी. चुनाव के दौरान अनुप्रिया पटेल, राजा भैया पर जमकर हमलावर हुईं थीं. अब न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने राज भैया से जुड़े एक सवाल पर कहा कि उन्हें (राजा भैया) मेरी किसी बात का बुरा नहीं लगेगा. 

केंद्रीय राज्यमंत्री और अपना दल पार्टी की चीफ अनुप्रिया पटेल ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में जाति जनगणना की भी वकालत की. उन्होंने इससे जुड़े सवाल पर कहा कि मेरी पार्टी यानी अपना दल जातिगत जनगणना के पक्ष में है. उन्होंने हर जाति और समुदाय की प्रमाणिक संख्या की आवश्यकता पर जोर दिया. केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश भाजपा में मची उथल-पुथल पर भी अपनी राय दी. साथ ही राज्य में योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज के बारे में बेबाकी से अपनी राय रखी. 

राजा भैया को लेकर अनुप्रिया पटेल ने क्या कहा था?

अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा चुनाव से पहले कुंडा में हुई एक जनसभा के दौरान बयान देकर हलचल मचा दी थी. उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र में राजा किसी रानी के पेट से पैदा नहीं होता है, बल्कि राजा ईवीएम से पैदा होता है. उन्होंने आगे कहा था कि कुंडा किसी की जागीर नहीं है. हालांकि, इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने राजा भैया का नाम नहीं लिया था, लेकिन माना गया था कि उनका इशारा राजा भैया की ओर ही था.

दरअसल, मिर्जापुर में राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया था. अनुप्रिया पटेल इसी सीट से चुनावी मैदान में थीं और उन्होंने जीत भी हासिल की. इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई थी, जब अमित शाह और राजा भैया की मुलाकात हुई. मुलाकात के बाद राजा भैया ने अपने समर्थकों से अपनी पसंद के सांसद को चुनने के लिए वोट करने की अपील की.

माना जा रहा था कि अमित शाह से मुलाकात के बाद राजा भैया अपने समर्थकों से मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल को समर्थन देने के लिए कहेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. राजा भैया ने समर्थकों से अपनी पसंद के मुताबिक वोट करने की अपील कर दी. इसके बाद राजा भैया की पार्टी के समर्थक, समाजवादी पार्टी के नेताओं की सभाओं में दिखने लगे. 

अनुप्रिया पटेल के बाद राजा भैया ने कहा क्या था?

अनुप्रिया पटेल के बयान के बाद राजा भैया ने कहा था कि अब ईवीएम से राजा नहीं, बल्कि जनसेवक पैदा होते हैं. जनता आपको ईवीएम के जरिए मौका देती है कि आप उनकी सेवा करें, राजतंत्र तो कब का खत्म हो गया था, लेकिन कुछ कुंठित लोग हैं, जो ये सब करते हैं, लेकिन मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है.