Fire broke out in a factory in Agra: आगरा में एक मसाला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि गैस सिलेंडर न फटे। टीम अभी भी बचाव कार्य कर रही है।
#WATCH आगरा, उत्तर प्रदेश: अग्निशमन अधिकारी सोम दत्त ने बताया, "फैक्ट्री मैं आग की सूचना मिलते ही 2 गाड़ियों का भेजा गया जो काम पर लगे हैं और गाड़ियां बुलाई गई हैं। हमारी कोशिश थी कि गैस सिलेंडर ना फटे, अभी सिलेंडर निकाल लिया गया है। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक… https://t.co/sDg2Mh81HQ pic.twitter.com/HcTY0eLXwr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2024Also Read
अग्निशमन अधिकारी ने दी घटना की जानकारी
अग्निशमन अधिकारी सोम दत्त ने बताया, "फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही 2 गाड़ियां भेजी गईं जो ड्यूटी पर हैं और दूसरी गाड़ियां बुलाई गई हैं।"
हमारी कोशिश थी कि गैस सिलेंडर न फटे, सिलेंडर को फिलहाल हटा दिया गया है। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान का खतरा नहीं है। खबर लिखे जाने तक अधिकारी टीम के साथ बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।