menu-icon
India Daily

मारेगा, मारेगा, मारेगा...यूपी रोडवेज की बस को लेकर फरार हुआ नशेड़ी, यात्रियों में मची चीख पुकार, सामने आया वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "ऐसा लग रहा था कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो जाएगा." इसके बाद ड्राइवर ने मोटरसाकिल पर सवार होकर बस का पीछा किया. आखिर में नशेड़ी ने बस को गड्ढे में उतार दिया.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
 A drug addict absconded with a UP Roadways bus in Bijnor Video surfaced
Courtesy: A drug addict absconded with a UP Roadways bus in Bijnor Video surfaced

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया. एक नशे में धुत और मंदबुद्धि युवक ने रोडवेज बस को चुराकर कई किलोमीटर तक बेकाबू ढंग से चलाया, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और बस में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई. 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "ऐसा लग रहा था कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो जाएगा." इसके बाद ड्राइवर ने मोटरसाकिल पर सवार होकर बस का पीछा किया. आखिर में नशेड़ी ने बस को गड्ढे में उतार दिया.

चालक ने बस में ही छोड़ी चाबी

यह हादसा उस समय हुआ जब कौशांबी डिपो की एक रोडवेज बस आगवन अड्डे पर यात्रियों को बैठाने के लिए खड़ी थी. बस चालक ने लापरवाही बरतते हुए चाबी बस में ही छोड़ दी और बाहर चला गया. इसी दौरान एक नशेड़ी युवक बस में घुसा, ड्राइवर की सीट पर बैठा और बस को स्टार्ट कर तेज रफ्तार से भगा ले गया. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "हम बाइक से बस के पीछे-पीछे भाग रहे थे. अंदर बैठे लोग चिल्ला रहे थे." 

यात्रियों में मची चीख-पुकार

बस के अचानक चलने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालक भी परेशान हो गए.

कई वाहनों को मारी टक्कर

नशे में धुत युवक ने बस को लापरवाही से चलाया, जिससे सड़क पर कई वाहनों को नुकसान पहुंचा. एक ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों को बस ने टक्कर मारी. एक चश्मदीद ने बताया, "अगर बस थोड़ी और आगे बढ़ जाती, तो सामने से आ रहे ट्रक से टकरा सकती थी. भगवान का सहारा था कि बस गड्ढे में जाकर रुक गई." आगवनपुर क्षेत्र में बस सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी, जिससे कुछ यात्री चोटिल हो गए. सौभाग्यवश, कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.

पुलिस ने बस चालक और आरोपी को हिरासत में लिया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया, और चालक की लापरवाही की जांच के लिए उसे भी थाने बुलाया गया. एसपी पूर्वी अमित श्रीवास्तव ने कहा, "घटना में एक मंदबुद्धि और नशे में धुत युवक ने बस को कई किलोमीटर तक चलाया. चालक की लापरवाही भी सामने आई है. दोनों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है."