IND Vs NZ

'हमें न गाड़ी की कंपनी पता है, न कीमत...', डिफेंडर से चलने के सवाल पर सतुआ बाबा ने दिया जवाब

सतुआ बाबा ने डिफेंडर गाड़ी और सियासी रिश्तों पर सफाई देते हुए कहा कि साधन नहीं लक्ष्य महत्वपूर्ण है. उन्होंने सनातन, माघ मेला और सामाजिक एकता पर जोर दिया.

@srbh_kmr X account
Km Jaya

प्रयागराज: प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में इन दिनों संत समाज के पीठाधीश्वर सतुआ बाबा लगातार चर्चा में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनके डिफेंडर गाड़ी से उतरने के वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल उठा रहे थे. मीडिया से बातचीत में सतुआ बाबा ने इन सभी सवालों का खुलकर जवाब दिया. उन्होंने साफ कहा कि उन्हें न तो गाड़ी की कंपनी की जानकारी है और न ही उसकी कीमत का कोई ज्ञान है. 

सतुआ बाबा के अनुसार उनके लिए साधन नहीं बल्कि लक्ष्य महत्वपूर्ण है. माघ मेला क्षेत्र में बाबा की सादगी और बेबाक बयान लोगों को हैरान कर रहे हैं. वायरल तस्वीरों में कभी वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दिखाई देते हैं तो कभी सांसद रवि किशन के साथ हंसी मजाक करते नजर आते हैं.

डिफेंडर गाड़ी के सवाल पर क्या दिया जवाब?

डिफेंडर जैसी लग्जरी गाड़ी को लेकर पूछे गए सवाल पर सतुआ बाबा ने कहा कि हमें बस अपने मुकाम तक पहुंचना होता है. हम किस गाडी में बैठे हैं यह हमारा विषय नहीं है. उन्होंने कहा कि गाडियां केवल व्यवस्था का साधन हैं. अगर इन्हें रथ कहा जाए तो गलत नहीं होगा. सतुआ बाबा ने कहा कि सनातन हमेशा से ऐश्वर्यशाली रहा है. सनातन में वैभव और साधना दोनों साथ चलते हैं. उन्होंने योगी आदित्यनाथ से अपने रिश्ते पर भी खुलकर बात की.

सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर बाबा ने क्या कहा?

सतुआ बाबा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सिर्फ मुख्यमंत्री नहीं बल्कि संत समाज के गौरव हैं. उनका व्यवहार हर जीव और प्रकृति के प्रति समान भाव से भरा है. इसी कारण उत्तर प्रदेश की जनता के दिल में उनका स्थान है. सांसद और अभिनेता रवि किशन के साथ वायरल वीडियो पर बाबा ने कहा कि प्रेम से ही प्रेम मिलता है.

सनातन का मूल भाव जोडने का है तोडने का नहीं. हाल ही में जिलाधिकारी के संतों के साथ रोटी बनाने के विवाद पर सतुआ बाबा ने कहा कि रोटी बनाना या खाना कोई अपराध नहीं है. प्रयागराज सनातन की भूमि है और यहां अधिकारी और संत साथ बैठते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

अखिलेश यादव की टिप्पणी पर बाबा ने क्या कहा?

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उदाहरण देते हुए कहा कि भारत एक परिवार है. अखिलेश यादव की टिप्पणी पर सतुआ बाबा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि समाज को बांटने वालों की बात अब नहीं चलेगी. माघ मेला और आने वाले स्नान पर्वों पर बाबा ने कहा कि मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या का विशेष महत्व है. उन्होंने दावा किया कि इस बार भी करोडों श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे.